B-2 बॉम्बर्स का कहर! ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर अमेरिकी हमला, Fordow, Natanz तबाह?

अमेरिकी वायुसेना ने बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स के जरिए ईरान के फोर्डो, इस्फहान और नतांज परमाणु ठिकाने पर बम बरसाए है. अमेरिका का दावा है कि इस हमले में ईरान के परमाणु ठिकाने पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए हैं. ईरान की तरफ से भी हमले की पुष्टि हुई है, लेकिन इससे कितना नुकसान हुआ है, यह खुलासा नहीं हुआ है. इस घटना के बाद जिससे इजरायल और ईरान के बीच चल रहा संघर्ष और बढ़ गया है.

ईरान के सरकारी टीवी ने के मुताबिक, ‘इस्लामिक रिपब्लिक ने कुछ समय पहले ही तीन परमाणु स्थलों को खाली कर दिया था.’ ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन ने अपने परमाणु स्थलों पर अमेरिकी बमबारी की निंदा करते हुए इसे ‘अंतर्राष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन’ बताया है.

ईरान के न्यूक्लियर प्लांट तबाह?

ईरान के फोर्डो फ्यूल एनरिचमेंट प्लांट को शहीद अली मोहम्मदी न्यूक्लियर फैसिलिटी के नाम से भी जाना जाता है. यह तेहरान से लगभग 95 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में कोम शहर के पास एक पहाड़ के अंदर 80-90 मीटर (लगभग 262-295 फीट) गहराई में बना हुआ है.

नतांज परमाणु केंद्र इस्फहान प्रांत में तेहरान से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. यह ईरान का सबसे बड़ा और सबसे प्रसिद्ध यूरेनियम संवर्धन केंद्र है. यहां फ्यूल एनरिचमेंट प्लांट और पायलट फ्यूल एनरिचमेंट प्लांट हैं, जहां यूरेनियम संवर्धित किया जाता है.

इस्फहान शहर ईरान के मध्य में, नतांज से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण में है। यह एक परमाणु अनुसंधान और उत्पादन केंद्र है। इस्फहान में यूरेनियम कन्वर्जन फैसिलिटी है, जहां यूरेनियम अयस्क को यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड गैस में परिवर्तित किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *