कितना शक्तिशाली है Indian Navy में शामिल दृष्टि-10 Drone, समुंद्र में ही दुश्मनों का करेगा खात्मा

दृष्टि-10 ड्रोन |
हमारे दो पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन के पास बड़ी संख्या में यूएवी (Unmanned Aerial Vehicle) मौजूद हैं, ऐसे में भारतीय सैन्यबलों के पास भी इसकी पर्याप्त संख्या होनी चाहिए. इसी को देखते हुए भारतीय सेना भी इस मुकाबले में जुट गई है. इसी को देखते हुए भारतीय सेना ने अदानी डिफेंस से ड्रोन को लेकर समझौता किया था.
अब गौतम अदानी की अगुवाई वाले समूह की डिफेंस कंपनी अदानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने इंडियन नेवी को दृष्टि-10 ड्रोन का दूसरा यूनिट डिलीवर कर दिया है. यह एक स्टारलाइनर निगरानी ड्रोन है. इस ड्रोन के मिलने से भारत की समुद्री सेना की शिपिंग लाइनों की निगरानी करने और समुद्री डकैती के जोखिम को कम करने की क्षमता में बढ़ोतरी हो गई है. इससे पहले साल 2024 की शुरुआत में भारतीय नौसेना को पहला दृष्टि-10 सौंपने के बाद साल के आखिरी महीने में दूसरा दृष्टि-10 सौंपा गया है.
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के हैदराबाद वाले प्लांट में बनाया गया दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन एक एडवांस्ड खुफिया, निगरानी और टोही (ISR) उपकरण है. इसमें 36 घंटे चलने और 450 किलोग्राम पेलोड की क्षमता है. इसमें तीन हार्ड पॉइंट्स हैं, जिनमें पेलोड रखा जाता है. यूएवी प्रणाली की उड़ान योग्यता के लिए नाटो के एसटीएएनएजी 4671 एफिलिएशन के साथ यह एकमात्र सभी मौसमों में काम करने वाला सैन्य उपकरण है.
इसकी एक और खासियत ये है कि इसे अलग-अलग और असंबद्ध दोनों तरह के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने की अनुमति है. दृष्टि 10 ड्रोन एक प्रकार का मानव रहित हवाई वाहन है जो 10,000 से 30,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है. इसकी अधिकतम take off weight 1600 केजी है. जबकि इसका Wingspan 17 मीटर है.
70 प्रतिशत तक स्वदेशी ड्रोन दृष्टि-10
यह ड्रोन 70 प्रतिशत तक स्वदेशी है. इसमें एडवांस्ड कम्युनिकेशन सिस्टम लगा है. इसमें सैटेलाइट कम्युनिकेशन और लाइन ऑफ़ साइट (एलओएस) डेटा लिंक शामिल हैं. इस ड्रोन को मेंटेनेंस की ज़्यादा ज़रूरत नहीं होती है.
यह इजराइल के ड्रोन हर्मीस 900 जो कि मध्यम ऊंचाई वाले लंबे समय तक उड़ान भरने वाले यूएवी हैं, उसी का एक संस्करण है.
यह भारत के रक्षा भविष्य के लिए एक बड़े दृष्टिकोण को दर्शाता है. इस ड्रोन के जरिए भारत पश्चिमी सीमा पर अपनी निगरानी को बढ़ा सकता है. यह ड्रोन भारत की जरुरतों को लगभग पूरा करती है. हालांकि भारत को अभी इस पर और काम करना होगा.
हिंद महासागर से लेकर अरब सागर में समुद्री जहाजों पर लगातार बढ़ते ड्रोन हमलों की चुनौतियों की पहचान कर उन्हें पहले ही ध्वस्त करने में दृष्टि-10 में अहम भूमिका निभाएगा.