नीरज चोपड़ा की तिकड़ी! बेंगलुरु में 86.18m के थ्रो से फिर मचाया धमाल

"बेंगलुरु में गूंजी जीत की गर्जना – नीरज फिर बना चैंपियन!

बंगलुरू के कांतीरवा स्टेडियम में हुए विश्व स्तरीय टूर्नामेंट एनी क्लासिक टूर्नामेंट  में नीरज चोपड़ा ने कमाल का प्रदर्शन किया है. यह टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया गया था. नीरज चोपड़ा ने इस टूर्नामेंट को जीत लिया है.

टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 86.18 मीटर का रहा. इस टूर्नामेंट में नीरज के अलावा चार और भारतीय प्लेयर्स ने हिस्सा लिया. इनमें सचिन यादव, साहिल सिलवाल, रोहित यादव और यशवीर सिंह के नाम शामिल हैं. नीरज ने लगातार तीसरा खिताब जीता है. उन्होंने इससे पहले पेरिस डायमंड लीग (20 जून) और पोलैंड के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक (24 जून) में खिताब जीता था.

नीरज चोपड़ा का थ्रो हुआ था फाउल

नीरज की शुरुआत खराब रही, जब पहला थ्रो फाउल हो गया. इसके बाद दूसरे थ्रो में 82.99 मीटर का थ्रो फेंका. इसके बाद तीसरा थ्रो उन्होंने 86.18 मीटर का फेंका और अपनी लीड को मजबूत कर लिया.

इसके बाद नीरज चोपड़ा का चौथा थ्रो भी फाउल गया. फिर पांचवें थ्रो उन्होंने कुल 84.07 मीटर का फेंका. वहीं उनका आखिरी थ्रो 82.22 का रहा. केन्या के जूलियस येगो 84.51 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं श्रीलंका के रुमेश पथिरेज 84.34 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

नीरज चोपड़ा भारत के लिए ओलंपिक में जैवलिन में दो मेडल जीतने वाले इकलौते प्लेयर है. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल और पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. एनसी क्लासिक का आयोजन पहले हरियाणा के पंचकुला में होना था, लेकिन लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण इसे बेंगुलरु में करवाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *