Vaibhav Suryavanshi ने इंग्लैंड में मचाया कोहराम, अगला सुपरस्टार तैयार?

वैभव सुर्यवंशी

vaibhav suryavanshi ने एक बार फिर अपने नाम के अनुरुप ही वैभवशाली प्रदर्शन किया है. अब उसने इंग्लैंड में भी धूम मचा दी है.. आईपीएल में तो सबने देखा ही है कि वो क्या कर सकता है! हां, मैच का पासा पलट सकता है.. लंबी-लंबी सिक्स मार सकता है. अब इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई की बारी है.

27 जून को भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच पहला वनडे मैच खेला गया. जिसमें इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की तरह से सबसे ज्यादा रन रॉकी फ्लिंटॉफ ने बनाए. रॉकी 56 रन बनाकर हेनिल पटेल की गेंद पर आउट हुए. दोस्तों, रॉकी मशहूर क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे है. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट कनिष्क चौहान ने लिए, उन्होंने 10 ओवर में बीस रन देकर तीन विकेट लिए.

वैभव ने 19 गेंद में बनाए ताबड़तोड़ 48 रन

गेंदबाजों का शानदार गेंदबाजी के बाद अब बारी थी भारतीय बल्लेबाजों की..

भारत की तरह से ओपनर बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरु कर दी. वैभव ने 19 गेंद में ताबड़तोड़ 48 रन बनाए. जिसमें शानदार पांच छक्के शामिल है. हालांकि वह 48 रन बनाकर Ralphie Albert की गेंद पर आउट हो गए. वहीं आयुष 21 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें चार चौके शामिल थे. आखिरकार भारत ने 24 ओवर चार विकेट खोकर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया.

इस मैच में एक बार फिर वैभव ने दिखा दिया कि क्यों उन्हें भारत का स्टार कहा जा रहा है. हालांकि कुछ आलोचकों को लगता था वह आईपीएल के बार अच्छा नहीं खेल सकता है. उसने इंग्लैंड की मिट्टी से यह साफ संदेश दे दिया है कि चाहे भारत के अंदर हो या फिर विदेशी ज़मीन वो रुकने वाला नहीं है. वो इसी तरह आक्रामक और निडर होकर खेलता रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *