लॉकहीड मार्टिन का नया स्टील्थ ड्रोन “Vectis” – भविष्य का हवाई योद्धा

लॉकहीड मार्टिन का नया स्टील्थ ड्रोन "Vectis" – भविष्य का हवाई योद्धा

दुनिया की सबसे बड़ी डिफेंस कंपनियों में से एक Lockheed Martin Skunk Works ने अपना नया स्टील्थ ड्रोन “Vectis” पेश किया है. इसे कंपनी आने वाले वर्षों में “हवाई युद्ध के नियम बदलने वाला” गेम-चेंजर बता रही है.

Vectis की पहली उड़ान कब?

Lockheed Martin ने घोषणा की है कि इस ड्रोन की पहली उड़ान 2027 में होने की उम्मीद है.

यानी अभी यह डेवलपमेंट स्टेज में है, लेकिन इसकी झलक ने ही रक्षा विश्लेषकों को उत्साहित कर दिया है.

Vectis की खासियतें

स्टील्थ डिजाइन – रडार से लगभग अदृश्य रहने की क्षमता, यानी दुश्मन को इसकी मौजूदगी का पता लगाना बेहद कठिन होगा.

मल्टी-रोल प्लेटफॉर्म –

यह ड्रोन निगरानी और जासूसी, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध (Electronic Warfare), प्रिसिजन स्ट्राइक (सटीक हमला), हवाई मुकाबला (Air Combat) करने में सक्षम होगा. यानी यह ड्रोन केवल सपोर्ट सिस्टम नहीं, बल्कि एक पूरा हवाई योद्धा होगा.

ओपन मिशन सिस्टम – Vectis को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे ग्राहक की ज़रूरत के हिसाब से आसानी से मॉडिफाई किया जा सके.

Collaborative Combat Aircraft (CCA) कैटेगरी – इसे खास तौर पर आधुनिक फाइटर जेट्स (जैसे F-35, F-22) के साथ टीम में उड़ने और मिशन सपोर्ट करने के लिए बनाया जा रहा है.

Vectis का आकार और ताकत

यह F-16 फाइटर जेट से छोटा है लेकिन सामान्य ड्रोन से कहीं बड़ा. Lockheed ने इसे Common Multi-Mission Truck (CMMT) से भी एडवांस बताया है. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि दुश्मन के डिफेंस सिस्टम को भेदकर सीधे उनके दिल तक पहुंच सके.

क्यों है ये प्रोजेक्ट अहम?

अमेरिका अपने NGAD (Next Generation Air Dominance) और CCA प्रोग्राम्स के तहत नई पीढ़ी के ड्रोन और विमानों पर काम कर रहा है. चीन और रूस भी इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

ऐसे में Vectis न केवल तकनीकी बढ़त देगा, बल्कि भविष्य की हवाई लड़ाइयों में अमेरिका और उसके सहयोगियों को निर्णायक बढ़त भी दिला सकता है.

Lockheed का संदेश

Skunk Works टीम ने साफ कहा है कि,

हर आधुनिक हथियार अब अमेरिकी, रूसी या चीनी नहीं होता… कुछ ऐसे भी हैं जो सिर्फ गर्व से कह सकते हैं – Born in America, Built for the Future.”

Vectis केवल एक ड्रोन नहीं, बल्कि भविष्य का हवाई साथी (Loyal Wingman) है. यह आने वाले समय में पायलटेड फाइटर जेट्स के साथ मिलकर एक नई एयर-कॉम्बैट स्ट्रैटेजी को जन्म देगा. 2027 में इसकी पहली उड़ान दुनिया को यह दिखा देगी कि अगली पीढ़ी की लड़ाई केवल इंसानों से नहीं, बल्कि इंसान और मशीन की साझेदारी से लड़ी जाएगी.

One thought on “लॉकहीड मार्टिन का नया स्टील्थ ड्रोन “Vectis” – भविष्य का हवाई योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *