DRDO के डीटीटीसी लखनऊ में रक्षा सम्मेलन, MSME और स्टार्टअप्स को बड़ा मंच

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के Defence Technology & Test Centre (DTTC), लखनऊ ने अमौसी परिसर में एक महत्वपूर्ण सम्मेलन आयोजित किय. इस सम्मेलन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे (Defence Industrial Corridor) को और विकसित करना तथा MSME, स्टार्ट-अप्स और लघु उद्योगों को रक्षा क्षेत्र से जोड़ना था.

100 से अधिक MSME, स्टार्ट-अप्स और लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
कौशल विकास, अनुसंधान एवं विकास के लिए फंडिंग, तकनीकी परामर्श, और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर चर्चा हुई.
DRDO ने प्रतिभागियों को बताया कि किस प्रकार वे रक्षा अनुसंधान और विकास में योगदान दे सकते हैं
डीआरडीओ अध्यक्ष का संबोधन

अपने उद्घाटन भाषण में, DRDO अध्यक्ष ने कहा कि DTTC रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जो आज उद्योगों के लिए लाभकारी साबित हो रहा है.
उन्होंने MSME को आश्वस्त किया कि:
यह रक्षा अनुसंधान और विकास में शामिल होने का सर्वश्रेष्ठ समय है.
DRDO, आत्मनिर्भर भारत और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में MSME की हर संभव मदद करेगा.
रक्षा मंत्री का संदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मेलन के आयोजन की सराहना करते हुए कहा,
DRDO और MSME की साझेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत विज़न को साकार करने में अहम भूमिका निभा रही है.
MSME देश की रक्षा उत्पादन क्षमता को मजबूत करने में रीढ़ की हड्डी साबित हो रहे हैं.
लखनऊ में हुआ यह सम्मेलन रक्षा उद्योग के क्षेत्र में MSME और स्टार्ट-अप्स को जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है. इससे न केवल उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारा मजबूत होगा, बल्कि भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता को भी नई गति मिलेगी.
2 thoughts on “DRDO के डीटीटीसी लखनऊ में रक्षा सम्मेलन, MSME और स्टार्टअप्स को बड़ा मंच”