प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल से मुलाकात की,India-Germany रिश्तों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल से मुलाकात की. इस बैठक का विशेष महत्व है क्योंकि भारत और जर्मनी अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे कर रहे हैं.
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जर्मनी, दोनों ही जीवंत लोकतंत्र और अग्रणी अर्थव्यवस्थाएँ हैं. ऐसे में दोनों देशों के बीच व्यापार, प्रौद्योगिकी, नवाचार, स्थिरता, विनिर्माण और गतिशीलता जैसे क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएँ मौजूद हैं.
मोदी ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर अपनी मुलाकात को साझा करते हुए लिखा:
“जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल से मिलकर प्रसन्नता हुई. भारत और जर्मनी अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. हम बहुध्रुवीय विश्व, शांति और संयुक्त राष्ट्र सुधारों के लिए एक समान दृष्टिकोण रखते हैं.”
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने जर्मन चांसलर को भारत आने का निमंत्रण दोहराया.
क्यों अहम है मोदी और जोहान वेडफुल की मुलाकात?
- भारत और जर्मनी, दोनों ही जी-20 और संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
- जर्मनी यूरोप में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है.
- दोनों देशों के बीच हरित ऊर्जा, रक्षा उत्पादन और उन्नत प्रौद्योगिकी में सहयोग की संभावनाएँ लगातार बढ़ रही हैं.
- वैश्विक स्तर पर बहुध्रुवीय विश्व और शांति कायम करने के लिए दोनों देशों का दृष्टिकोण समान है.
भारत-जर्मनी की यह बैठक केवल औपचारिक मुलाकात भर नहीं है, बल्कि यह दोनों देशों के बीच रणनीतिक रिश्तों को और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. आने वाले समय में व्यापार और प्रौद्योगिकी सहयोग से लेकर संयुक्त राष्ट्र सुधारों तक, दोनों देशों का साझेदारी का दायरा और व्यापक होता दिखाई दे सकता है.
One thought on “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल से मुलाकात की,India-Germany रिश्तों पर हुई चर्चा”