B-2 Bomber: दुनिया का सबसे खतरनाक ‘अदृश्य’ हथियार! जिसने ईरान में मचा दी कोहराम

B-2 Bomber: दुनिया का सबसे खतरनाक 'अदृश्य' हथियार!

B-2 Bomber के जरिए 22 जून को अमेरिकी वायुसेना ने ईरान के फोर्डो, इस्फहान और नतांज परमाणु ठिकाने पर बम बरसाए.

अमेरिका ने दावा किया कि इस हमले में ईरान के परमाणु ठिकाने पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए हैं. ईरान की तरफ से भी हमले की पुष्टि हुई है, लेकिन इससे कितना नुकसान हुआ है, यह खुलासा नहीं हुआ है. इस घटना के बाद इजरायल और ईरान के बीच चल रहा संघर्ष और बढ़ गया है.

हालांकि इस तरह की आशंकी पहले से व्यक्त की जा रही थी कि अमेरिका और इजरायल मिलकर ईरान के परमाणु संयत्रों पर हमला कर सकते है.

इन सब के बीच जिसकी सबसे अधिका चर्चा जिसकी हो रही है, वह है- बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स की

B-2 स्पिरिट एक multi-role bomber है जो पारंपरिक और परमाणु दोनों तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है. यह अमेरिकी बमवर्षक आधुनिकीकरण कार्यक्रम में एक प्रमुख मील का पत्थर है. बी-2 स्पिरिट अपनी अभेद्य सुरक्षा के कारण दुनिया में कहीं भी, कम समय में हमला करने में सक्षम है. हवाई सुरक्षा को भेदने और प्रभावी जवाबी कार्रवाई की इसकी क्षमता इसे बेजोड़ बनाती है. इसका एक उदाहरण हमने हाल ही में ईरान में देखा ही है.

दोस्तों, पहला बी-2 बॉम्बर 22 नवंबर, 1988 को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया गया था, जब इसे एयर फ़ोर्स प्लांट 42, पामडेल, कैलिफ़ोर्निया में अपने हैंगर से बाहर निकाला गया था. इसकी पहली उड़ान 17 जुलाई, 1989 को हुई थी. पहला विमान, स्पिरिट ऑफ़ मिसौरी, 17 दिसंबर, 1993 को वितरित किया गया था. अप्रैल 1997 में बी-2 बॉम्बर पूरी तरह से सेवा में आया. 1 फरवरी 2009 को वायु सेना की नवीनतम कमान, एयर फोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमान ने एयर कॉम्बैट कमान से बी-2 की जिम्मेदारी संभाली.

एक बार में 6 हजार नॉटिकल मील की की दूरी तय कर सकता है बी-2 बॉम्बर

बी-2 में दो पायलटों का दल है, एक पायलट बाईं सीट पर और मिशन कमांडर दाईं सीट पर, जबकि बी-1बी में चार और बी-52 में पाँच पायलट हैं.

इसे मुख्य रुप से Northrop Grumman ने कई कंपनियों के साथ मिल कर बनाया है.

जिसमें बोइंग मिलिट्री एयरप्लेन्स कंपनी, ह्यूजेस रडार सिस्टम्स ग्रुप, जनरल इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट इंजन ग्रुप और वॉट एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज, इंक शामिल है.

अपनी खास बनावट और फ्लाइंग विंग डिजाइन और बेहद कम इंफ्रारेड के चलते यह सिर्फ 0.001 वर्ग मीटर का रडार क्रॉस सेक्शन बनाता है, जो एक छोटी चिड़िया के बराबर होता है. यही वजह है कि जब दुश्मन के इलाके में घुसकर उसके ठिकानों पर पूरी सटीकता से हमला करना हो तो उस स्थिति में बी-2 स्टील्थ बॉम्बर का कोई मुकाबला नहीं है. यह एक बार में 6 हजार नॉटिकल मील की की दूरी तय कर सकता है. यह भारी भरकम हथियारों को ले जाने में सक्षम है.  

8,144 किलोग्राम पेलोड ले जा सकता है B-2 बॉम्बर

B-2 बॉम्बर में चार जनरल इलेक्ट्रिक F118-GE-100 इंजन लगा है. जबकि इसका थ्रस्ट पॉवर प्रत्येक इंजन का 17,300 पाउंड है. B-2 बॉम्बर की लंबाई 69 फीट, चौड़ाई 172 फीट और ऊंचाई 17 फीट है. जबकि इसका वजन 160,000 पाउंड यानि 72,575 किलोग्राम होता है. इसका खाली वजन 71,700 किलोग्राम होता है, जबकि हथियारों से लैस होने के बाद इसका वजन बढ़कर 1.70 लाख किलोग्राम तक होता है. इसका अधिकतम टेकऑफ़ वजन 336,500 पाउंड (152,634 किलोग्राम) है. B-2 बॉम्बर की ईंधन क्षमता 167,000 पाउंड (75750 किलोग्राम) है. यह 40,000 पाउंड यानि 18,144 किलोग्राम पेलोड ले जा सकता है, जो इसे खतरनाक बनाती है.

यह 1010 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकती है. जबकि इसकी रेंज 11000 किलोमीटर है. यह अधिकतम 50,000 फीट (15,240 मीटर) की ऊंचाई तक पहुंच सकता है. हवा में ईंधन भरने की क्षमता के साथ इसकी रेंज और भी बढ़ जाती है. यह पारंपरिक या परमाणु हथियार ले जा सकता है.

अमेरिकी वायु सेना के पास भी है केवल 20 B-2 विमान

बी-2 बॉम्बर की स्टील्थ क्षमता इसे दुश्मन के रडार और हवाई रक्षा प्रणालियों से बचने में सक्षम बनाती है. यह बेहद अहम लक्ष्य जैसे कमांड सेंटर, हवाई रक्षा प्रणालियां, और बंकरों को नष्ट करने के लिए आदर्श है. जो इसे गेंचेंजर बनाता है. यह विमान बिना रुके हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है और सटीक हमले करने में सक्षम है.

बी-2 बॉम्बर दुनिया के सबसे महंगे विमानों में से एक है. इस विमान की कीमत दो बिलियन डॉलर से भी अधिक मानी जाती है. अमेरिकी वायु सेना के पास भी केवल 20 बी-2 विमान ही हैं. हालांकि, इसकी उच्च लागत और सीमित संख्या के चलते इसे हर मिशन में उपयोग नहीं किया जा सकता.

बी-2 का उपयोग कोसोवो युद्ध (1999), अफगानिस्तान (2001), इराक युद्ध (2003), और लीबिया (2011) में किया गया था. एक बार फिर 14 साल बाद ईरान के परमाणु ठिकानों को खत्म करने के लिए इसका इस्तेमाल हुआ है.

B-2 Spirit सिर्फ एक बमवर्षक नहीं, बल्कि एक आधुनिक युद्ध का साइलेंट किलर है — जो बिना देखे, बिना सुने दुश्मन को खत्म कर सकता है.यह अमेरिका की न्यूक्लियर ट्रायड (ICBM, SLBM और Strategic Bombers) का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *