स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक शतक, भारत ने इंग्लैंड को 97 रन से हराया!

जहां पुरुष टीम को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था, वहीं भारतीय महिला और अंडर-19 टीमों ने इंग्लैंड को ऐसा धोया… कि क्रिकेट प्रेमियों का सिर गर्व से ऊँचा हो गया! पहले 27 जून को वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाज़ी ने इंग्लैंड की युवा टीम को धूल चटाई… और अब 28 जून को महिला टीम ने इतिहास रच दिया!
28 जून के खेले गए पहले टी20 मैच में महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 97 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए.. भारत की तरफ से कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार शतक लगाया. वह 112 रन बनाकर आखिर ओवर में आऊट हुई. मंधाना के अलावा हरलीन देओल ने तूफानी पारी खेली. हरलीन ने सिर्फ 23 गेंद में 43 रन बनाया. इंग्लैंड की तरफ से Lauren Bell ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किया.
211 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब रही. सिर्फ 9 रन पर ही दो विकेट गिर गए. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम उबर नहीं सकी. कप्तान नैट साइवर ने अकेले 66 रन बनाए… मगर टीम मात्र 113 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से श्री चरनी ने 12 रन देकर 4 विकेट लिए वहीं दीप्ति शर्मा ने 32 रन देकर दो विकेट हासिल की.
दुनिया की 5वीं महिला खिलाड़ी बनी स्मृति मंधाना
कप्तान स्मृति मंधाना का टी20 क्रिकेट में यह पहला शतक था. इससे पहले महिला क्रिकेट में सिर्फ चार खिलाड़ी ही थे, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगाया था. स्मृति मंधाना अब दुनिया की 5वीं महिला खिलाड़ी बन गई है, जिनके नाम टेस्ट, वनडे और टी20 – तीनों में शतक हैं! इससे पहले हीदर नाइट (Heather Knight), टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont), लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt), बेथ मूनी (Beth Mooney) ने यह कारनामा किया था. अब इस क्लब में स्मृति मंधाना का नाम भी शामिल हो गया है.
tzijrpgvyuouwxjxgeprmdvpixlwwt