जापान ने पहली बार अपने ही क्षेत्र में दागी मिसाइल!

एशिया की जियोपॉलिटिक्स में एक नया मोड़ ला सकता है. जापान ने पहली बार अपने ही क्षेत्र में मिसाइल फायरिंग की है!
जी हां, जापान की सेना ने होक्काइडो द्वीप से टाइप-88 एंटी-शिप मिसाइल का परीक्षण किया है.
जापान के सबसे उत्तरी द्वीप होक्काइडो में स्थित शिज़ुनाई एंटी-एयर फायरिंग रेंज से 40 किलोमीटर दूर समुद्र में मौजूद एक मानवरहित जहाज को निशाना बनाया गया. करीब 300 जापानी सैनिकों ने इस टेस्ट में भाग लिया.
यह परीक्षण ऐसे समय में हुआ है जब चीन की आक्रामकता बढ़ रही है, और जापान अब अपनी सैन्य नीति बदलने की दिशा में है. अब जापान सिर्फ रक्षा नहीं करेगा… वो स्ट्राइक-बैक की तैयारी में है! जापान इस साल के अंत तक टॉमहॉक मिसाइल जैसी लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें अपने डिफेंस सिस्टम में शामिल करने जा रहा है.
जापान का संदेश साफ है — अब अगर कोई देश उसके क्षेत्र में घुसने की हिम्मत करेगा,तो उसे जवाब समंदर से भी मिलेगा और आकाश से भी!
क्या एशिया में एक नया सैन्य समीकरण बन रहा है? क्या जापान अब चीन को सीधे चुनौती देने की तैयारी में है? यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
2 thoughts on “जापान ने पहली बार अपने ही क्षेत्र में दागी मिसाइल!”