CHINA का मच्छर ड्रोन, दुनिया का सबसे छोटा जासूस!

अब ज़रा सोचिए… अगर आपके कमरे में एक मच्छर घुसे…और वो आपको काटने नहीं… बल्कि जासूसी करने आया हो?
जी हां!
चीन ने बना लिया है एक ऐसा सूक्ष्म ड्रोन, जो बिल्कुल मच्छर जितना छोटा है — और उतना ही ख़तरनाक भी!
इस मच्छर जैसे छोटे ड्रोन का नाम है- Micro Spy Drone
जिसका वज़न सिर्फ 0.3 ग्राम है, जबकि लंबाई: 1.3 से 2 सेमी है. इसका विंगस्पैन 3 सेमी है.
इसका साइज देखिए… मानो ये कोई छोटा मच्छर हो… लेकिन इसमें लगे हैं बायोनिक पंख, सेंसर, कंट्रोल सर्किट,GPS और सबसे खतरनाक — No Sound!
यह ड्रोन एक स्मार्टफोन से कंट्रोल होता है और रडार को भी धोखा दे सकता है. जो इसे और भी ज्यादा खतरनाक बनाती है. यह ड्रोन संकरी जगहों से गुजर सकता है. रडार की पकड़ में नहीं आता और ख़ामोशी से दुश्मन की जासूसी कर सकता है
चीन के CCTV-7 चैनल पर यह ड्रोन हाल ही में दिखाया गया था, जहां एक छात्र इसे अपनी दो उंगलियों के बीच पकड़े नजर आया. इसमें बायोनिक्स,नैनो टेक्नोलॉजी और मटेरियल साइंस की मदद ली गई है — जो इसे दुनिया के सबसे छोटे और एडवांस जासूसी ड्रोन में से एक बनाती है।
लेकिन बड़ा सवाल ये है —क्या यह ड्रोन जासूसी के नाम पर एक नए खतरे की शुरुआत है? क्या कल को आपके आसपास उड़ता मच्छर, असल में एक ड्रोन होगा?
One thought on “CHINA का मच्छर ड्रोन, दुनिया का सबसे छोटा जासूस!”