DRDO ने Su-30 MKI विमान से लंबी दूरी के ग्लाइड बम ‘गौरव’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

Long-Range Glide Bomb ‘Gaurav’

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने Su-30 MKI विमान से लंबी दूरी के ग्लाइड बम (LRGB) ‘गौरव’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. ये परीक्षण 8-10 अप्रैल को तीन दिनों तक भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई 30-एमकेआई से किए गए.

इस हथियार को अलग-अलग वारहेड विन्यास के साथ कई लक्ष्यों पर एकीकृत किया गया था, जिसमें द्वीप पर भूमि लक्ष्य था. परीक्षणों ने पिन-पॉइंट सटीकता के साथ 100 किलोमीटर के करीब की रेंज का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया.

एलआरजीबी ‘गौरव’ 1,000 किलोग्राम वर्ग का ग्लाइड बम है. जिसे अनुसंधान केंद्र इमारत, आयुध अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान और एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है.

इस प्रणाली को विकास-सह-उत्पादन भागीदारों में अदानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज, भारत फोर्ज और विभिन्न एमएसएमई  शामिल है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘गौरव’ के सफल विकास परीक्षणों के लिए डीआरडीओ, भारतीय वायुसेना और उद्योग जगत की सराहना की. उन्होंने कहा कि एलआरजीबी के विकास से सशस्त्र बलों की क्षमताओं में और वृद्धि होगी

रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव तथा डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने भी सफल रिलीज परीक्षणों के लिए डीआरडीओ की पूरी टीम को बधाई दी है.

https://indeepth.com/2025/04/america-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a7%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-iran-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%85%e0%a4%aa/

One thought on “DRDO ने Su-30 MKI विमान से लंबी दूरी के ग्लाइड बम ‘गौरव’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *