Tejas LCA AF MK1 ने बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल का परीक्षण किया

Tejas LCA AF MK1

एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) ने TEJAS एलसीए एएफ एमके1 प्रोटोटाइप लड़ाकू विमान से देश में ही विकसित बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (बीवीआरएएएम) का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण 12 मार्च, 2025 को ओडिशा के चांदीपुर तट से किया गया.

इस परीक्षण के तहत, उड़ते हुए लक्ष्य पर मिसाइल के सीधे प्रहार को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया गया. सभी उप-प्रणालियों ने सभी मिशन मापदंडों और उद्देश्यों को पूरा करते हुए सटीक प्रदर्शन किया. अस्त्र मिसाइल को डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है जो 100 किमी से अधिक दूरी तक के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है और उन्नत निर्देश और नेविगेशन क्षमताओं से लैस है जो मिसाइल को अधिक सटीकता के साथ लक्ष्यों को भेदने में सक्षम बनाता है. मिसाइल को पहले ही भारतीय वायु सेना में शामिल किया जा चुका है.

यह सफल परीक्षण एलसीए एएफ एमके1ए संस्करण को शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह सफलता एडीए, डीआरडीओ, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों की एकीकृत टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम है. इसमें सीईएमआईएलएसी, डीजी-एक्यूए, आईएएफ और टेस्ट रेंज टीम से भी सहयोग मिला है. प्रदर्शन मूल्यांकन के लिए आगे के परीक्षणों की योजना भी बनाई गई है.

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ, भारतीय वायु सेना, एडीए, एचएएल और परीक्षण में शामिल सभी टीमों को बधाई दी है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने विभिन्न संगठनों और उद्योग के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों के प्रयासों की सराहना की.

https://indeepth.com/2025/03/indian-navy-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-5-%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%9f-%e0%a4%b8/

One thought on “Tejas LCA AF MK1 ने बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल का परीक्षण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *