
तुर्की ने पेश किया लेज़र अटैक टैंक ALKA-KAPLAN, ड्रोन हमलों का नया तोड़
जरा “सोचिए… आप युद्ध के मैदान में हैं… आसमान में ड्रोन मंडरा रहे हैं… और अचानक — एक टैंक, ऊपर देखता है… और गोली नहीं… एक तेज़ नीली किरण हवा में छूटती है! अगले ही पल — ड्रोन आग के गोले में बदल जाता है. ये कोई साइंस फिक्शन फिल्म नहीं है, बल्कि हकीकत है….