भारतीय नौसेना और DRDO ने K-4 SLBM मिसाइल का किया सफल परीक्षण, जानिए इसकी खासियत
भारतीय नौसेना और DRDO ने हाल ही में अपनी न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन INS Arighaat से पहली बार K-4 SLBM का सफल परीक्षण किया है. किसी पनडुब्बी से के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का यह पहला सफल परीक्षण था. एटॉमिक हथियार ले जाने वाली इस मिसाइल की रेंज 3500 किलोमीटर है. K-4 SLBM एक इंटरमीडियट रेंज की सबमरीन से लॉन्च होने वाली परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल है. इसे…