अब INDIA में बनेगा RAFALE लड़ाकू विमान! टाटा-डसॉल्ट के बीच हुई बड़ी डील

जो कभी सपना था, अब वो सच्चाई बन रहा है…जिस फाइटर जेट ने भारत की ताकत को आसमान तक पहुंचाया, अब उसका दिल – यानि ‘फ्यूजिलेज’ – भारत में बनेगा!
भारत की टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन के बीच एक ऐतिहासिक समझौता हुआ है. अब रफाल लड़ाकू विमान का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा — उसका फ्यूजिलेज — भारत में ही बनेगा. ये पहली बार है जब रफाल का फ्यूजिलेज फ्रांस के बाहर तैयार किया जाएगा, वो भी भारत की धरती पर!

टाटा-डसॉल्ट डील से भारत को क्या मिलेगा?
फ्यूजिलेज यानी विमान का वो हिस्सा जो सबकुछ जोड़ता है — कॉकपिट, इंजन, विंग्स और हथियार
ये वो हिस्सा है जहां स्टील्थ, स्ट्रेंथ और स्पीड – तीनों की असली परीक्षा होती है. रफाल का फ्यूजिलेज एडवांस कंपोज़िट मटीरियल और स्पेशल एलॉय से बनता है. इसमें हाई प्रिसीजन इंजीनियरिंग, स्टील्थ टेक्नोलॉजी और हल्के वजन की कला का संगम होता है.
हैदराबाद में अत्याधुनिक प्रोडक्शन फैसिलिटी बनाई जा रही है. यहां हर महीने 2 फ्यूजिलेज तैयार किए जाएंगे. इसका मतलब — भारत अब सिर्फ रफाल खरीदार नहीं, बल्कि उसका को-प्रोड्यूसर बन रहा है. ये डील भारत के रक्षा निर्यात को भी बढ़ावा देगी और Make in India को एक नई ऊंचाई देगी.
Tata-Dassault की यह डील सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग नहीं, बल्कि डिप्लोमैटिक और टेक्नोलॉजिकल ट्रस्ट का प्रतीक है. इससे भारत की गिनती अब fighter jet component manufacturing hub के तौर पर होगी.
“अब वक्त है अपनी ताकत खुद गढ़ने का!
क्या आप तैयार हैं उस भारत को देखने के लिए जो लड़ाकू जेट खुद बनाएगा?
One thought on “अब INDIA में बनेगा RAFALE लड़ाकू विमान! टाटा-डसॉल्ट के बीच हुई बड़ी डील”