चरमपंथी संगठन हमास ने रविवार की रात ISRAEL के ऊपर 10 रॉकेट दागे

इजरायल पर रॉकेट हमले

दक्षिणी ISRAEL के ऊपर रविवार की रात गाजा के चरमपंथी संगठन हमास ने 10 रॉकेट दागे. दस में से 5 रॉकेट को ही इजरायली रक्षा बल (IDF) रोक पाने में सक्षम रहा. बाकी 5 रॉकेट ISRAEL के अंदर गिरे हैं, जिनसे नुकसान की खबर है.

हमास ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. हमास द्वारा दागे गए एक रॉकेट अश्कलोन में गिरा, जहां 30 वर्षीय व्यक्ति छर्रे लगने से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए शहर के बारजिलाई अस्पताल ले जाया गया.

इजरायली सेना के अनुसार, लगभग दस प्रोजेक्टाइल दागे गए, जिनमें से अधिकांश को सफलतापूर्वक रोक दिया गया. IDF ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘यह इजराइल का सिर्फ एक इलाका है, जो आज रात हमास के रॉकेट हमले की चपेट में आया है. हमास गाजा के नागरिकों के पीछे छिपकर इजराइली नागरिकों पर गोलीबारी कर रहा है. हम आतंकवाद के खतरे से इजराइलियों की रक्षा करना जारी रखेंगे.’

इजरायली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रात 9 बजे के कुछ समय बात मध्य गाजा के दीर अल-बलाह से इजरायल के तटीय शहरों अश्कलोन और अशदोद पर रॉकेट दागे गए. ISRAEL ने कहा है कि हमास को इन हमलों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और आईडीएफ को हमास के खिलाफ हमलों का विस्तार करने का आदेश दिया.

सोशल मीडिया पर आई फुटेज में इजरायलपर हमास के हमले को दिखाया गया है, जिसमें रॉकेट कई ऊंची अपार्टमेंट इमारतों के पास टकराता हुआ दिखाई दे रहा है. हमास के हमले के समय इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू अमेरिका यात्रा पर जा रहे थे.

https://indeepth.com/2025/04/irgc-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-israel-america-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a7%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a5%80-iran-%e0%a4%9c%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95/

One thought on “चरमपंथी संगठन हमास ने रविवार की रात ISRAEL के ऊपर 10 रॉकेट दागे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *