Chhattisgarh के Bijapur और Kanker में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 22 नक्सलियों की मौत

Chhattisgarh के Bijapur और Kanker में सुरक्षाबलों को जबरदस्त कामयाबी मिली है. बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए हैं. वहीं, दूसरी और कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 4 नक्सली मारे गए. सभी 22 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं. बीजापुर पुलिस के मुताबिक, बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान का बलिदान हो गया है. मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. जंगल में मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी में थाना गंगालूर इलाके में नक्सली विरोध ऑपरेशन पर निकली थी.
मोदी सरकार अपना रही नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति
सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के बाद अमित शाह ने भी एक्स पर पोस्ट किया,
“उन्होंने कहा, मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन कीसमावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है”

पुलिस का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. इससे पहले बीजापुर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इसमें 31 नक्सलियों की मौत हो गई थी.
One thought on “Chhattisgarh के Bijapur और Kanker में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 22 नक्सलियों की मौत”