जानिए, दुनिया की सबसे तेज़ 5 बैलिस्टिक मिसाइल , चीन के किस मिसाइल से भारत को है खतरा

दोस्तों, आज हम आपको बताते हैं दुनिया की 5 सबसे तेज मिसाइल के बारे में
1. Avangard
रूस द्वारा विकसित एवनगार्ड मिसाइल हाइपरसोनिक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में गेम चेंजर साबित हुआ है. अपनी अविश्वसनीय गति और चपलता के साथ एवनगार्ड मैक 27 या 32,200 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति तक पहुंचने में सक्षम है. एवनगार्ड मिसाइल (Avangard Missile) का वजन करीब 2000 किलोग्राम है. अगर तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है और हवा में नमी नहीं है, तो यह एवनगार्ड मिसाइल करीब 10 किलोमीटर की दूरी एक सेकेंड में पार कर सकती है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साल 2018 में एवनगार्ड को बताया अजेय
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साल 2018 में कहा था कि यह मिसाइल अजेय है. यह 30 मिनट के अंदर दुनिया के किसी भी कोने में परमाणु हमला करने में सक्षम हैं. एक बार लॉन्च होने के बाद इसे रोका नहीं जा सकता है. अभी तक किसी भी देश के पास हाइपरसोनिक मिसाइल को मार गिराने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम नहीं है. एवनगार्ड मिसाइल परमाणु और पारंपरिक पेलोड के साथ हमला करने में सक्षम है. हालांकि, इसकी संभावित विस्फोट शक्ति का अनुमान 150 किलोटन से दो मेगाटन के बीच है. इसक रेंज 6000 किलोमीटर है.
2- DF-41
दुनिया की सबसे तेज़ मिसाइलों में चीन की डोंगफेंग-41 भी शामिल है. चीन की डीएफ-41 मिसाइल की रेंज 12000 से 15000 किलोमीटर तक है. डोंगफेंग-41 एक चौथी पीढ़ी की सॉलिड फ्यूल से चलने वाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है. 22 मीटर लंबी और 2.25 मीटर गोलाई वाली इस मिसाइल को ट्रक माउंटेड लॉन्चर के जरिए कहीं भी पहुंचाया जा सकता है.
डीएफ-41 मिसाइल की रफ्तार मैक 25 मैक (30625 किमी/घंटे) की है. डीएफ-41 मिसाइल का वजन 80,000 किलोग्राम है. यह बीजिंग से फायर करने के बाद भारत के किसी भी ठिकाने पर परमाणु हमला कर सकती है. डीएफ-41 में अलग-अलग क्षमता वाले 10 वॉरहेड्स लगाए जा सकते हैं. यह 2500 किलोग्राम तक का पेलोड ले जा सकता है. यह मिसाइल पहले से ही एमआईआरवी तकनीक से लैस है.
3. Trident 2
अमेरिका की ट्राइडेंट 2 या ट्राइडेंट डी5 एक Submarine-Launched Ballistic Missile हैं. अमेरिका ने इसे ओहायो क्लास सबमरीन में तैनात किया है. इसकी रेंज फुल लोड के साथ 7800 और कम लोड के साथ 12 हजार किलोमीटर है. यह बाकी बैलिस्टिक मिसाइलों से रेंज में कम जरूर हो सकती है. लेकिन इसकी सटीकता,ज्यादा पेलोड और गति इसे बेहद घातक बनाती हैं. यह अपने साथ 14 वॉरहेड ले जा सकती है.
इसके वॉरहेड्स दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को धोखा देने के लिए बनाए गए हैं. UGM-133 Trident II मिसाइल को लॉकहीड मॉर्टिन स्पेस ने बनाया है. यह परमाणु मिसाइल साल 1990 से अमेरिकी और ब्रिटिश नौसेना में तैनात हैं. 44 फीट लंबी और 6 फीट के व्यास वाली यह मिसाइल सॉलिट फ्यूल रॉकेट मोटर से चलती है. 29654 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ने वाली यह मिसाइल 12000 किलोमीटर तक की दूरी तक हमला कर सकती है. इसकी लंबाई 13.42 मीटर है. जबकि यह अपने साथ 2800 किलो ग्राम तक का पेलोड ले जा सकता है.
4. Minuteman 3
अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल मिनटमैन-3 (Minuteman III ICBM) की अधिकतम रेंज 13000 हजार किलोमीटर है. यह अधिकतम 1100 km की ऊंचाई तक जा सकती है. यानी अंतरिक्ष में भी किसी भी सैटेलाइट को ध्वस्त कर सकती है. यह 24000 से 28,200 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलती है. इसे लॉन्च करने के लिए ज़मीन में बने साइलो (Silo) का उपयोग करना पड़ता है. यह करीब 60 फीट लंबी है. इसका व्यास 5.6 फीट का है.
यह मिसाइल तीन स्टेज के सॉलिड फ्यूल रॉकेट इंजन से उड़ती है. इसके पहले चरण में एटीके एम55ए1, दूसरे में एटीके एसआर-19 और तीसरे चरण में एटीके एसआर-73 इंजन का इस्तेमाल किया जाता है. मिनटमैन-III मिसाइल का वजन 36,030 किलोग्राम होता है. यह एक साथ एक या उससे ज्यादा टारगेट्स पर हिट कर सकती है. मिनटमैन-III मिसाइल का निर्माण अमेरिकी कंपनी बोइंग डिफेंस ने किया है. इसमें तीन वारहेड लगाए जा सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि यह मिसाइल एक साथ तीन जगहों पर परमाणु हमला कर सकती है.
5. RS-28 Sarmat
RS-28 Sarmat न सिर्फ रूस बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी और वजनी मिसाइल है. यह मिसाइल अपने एक ही वार में ब्रिटेन और फ्रांस जैसे शक्तिशाली देशों को बर्बाद करने की क्षमता रखता है. 115 फुट लंबी सरमत मिसाइल एक साथ 15 जगहों पर परमाणु हमला करने में सक्षम है. आरएस-28 सरमत मिसाइल की ऑपरेशन रेंज 18000 किलोमीटर तक है. इस मिसाइल का मास 208.1 मीट्रिक टन है, जबकि लंबाई 35.5 मीटर और गोलाई 3 मीटर है.
एक RS-28 सरमत मिसाइल के अंदर 10 से 15 वॉरहेड लगे होते हैं, जो दूसरे फेज में हाई स्पीड से अलग-अलग जगहों पर निशाना साध सकते हैं. RS-28 सरमत सुपरहैवी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है. इस मिसाइल को रूसी कंपनी मेकयेव रॉकेट डिज़ाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया है. यह मिसाइल दुश्मन के टारगेट पर करीब 25,560 किमी./घंटे की रफ्तार से हमला करती है. जबकि यह अपने साथ 10,000 किलो ग्राम तक का पेलोड ले जा सकता है.
इन पांच मिसाइलों का विकास मिसाइल प्रौद्योगिकी में बेजोड़ गति, सटीकता और रणनीतिक लाभ हासिल करने के लिए वैश्विक शक्तियों के बीच चल रही दौड़ को रेखांकित करता है.