GRSE और Centum Electronics मिलकर Navy के लिए बनाएगा High-Tech Navigation System

भारत के नौसैनिक आधुनिकीकरण में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd. (GRSE) ने बेंगलुरु स्थित Centum Electronics Limited के साथ एक महत्वपूर्ण MoU (Memorandum of Understanding) पर हस्ताक्षर किए हैं.
इस समझौते का उद्देश्य भारतीय नौसेना के लिए उच्च तकनीकी (High-Tech) नेविगेशन सिस्टम्स का संयुक्त डिज़ाइन, विकास और निर्माण (R&D and Manufacturing) करना है.
यह MoU 8 अक्टूबर 2025 को GRSE भवन, कोलकाता में हस्ताक्षरित हुआ, जिसमें GRSE की ओर से कमांडर शांतनु बोस (सेवानिवृत्त), डायरेक्टर (Shipbuilding), और Centum Electronics की ओर से निखिल मलवारापु, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर ने दस्तखत किए. इस मौके पर दोनों संस्थाओं के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें Cmde PR हरी (सेवानिवृत्त), CMD, GRSE और अप्पाराव वी मलवारापु, CMD, Centum Electronics शामिल थे.
MoU का उद्देश्य
- GRSE और Centum Electronics के बीच यह साझेदारी
- एडवांस्ड नेवल नेविगेशन सिस्टम्स के संयुक्त अनुसंधान व विकास (Joint R&D),
- कंपोनेंट्स और सब-असेंबली के स्थानीय उत्पादन,
- ऑनबोर्ड इंस्टॉलेशन, इंटीग्रेशन और ट्रायल्स,
और
- मौजूदा सिस्टम्स के आधुनिकीकरण (Modernization & Upgrade)
पर केंद्रित रहेगी.
‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में बड़ा कदम

यह सहयोग न केवल भारतीय नौसेना की तकनीकी स्वदेशीकरण क्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि सरकार के ‘Aatmanirbhar Bharat’ मिशन को भी मजबूत करेगा.
GRSE का यह कदम देश में उन्नत रक्षा प्रणालियों (advanced defence systems) के क्षेत्र में स्थानीय R&D और उत्पादन (indigenous R&D & manufacturing) को प्रोत्साहित करेगा.
GRSE और Centum Electronics – एक शक्तिशाली साझेदारी
GRSE भारत की अग्रणी शिपबिल्डिंग कंपनी है, जिसने नौसेना के लिए कई अत्याधुनिक युद्धपोत, फ्रिगेट और कोस्ट गार्ड जहाज़ बनाए हैं.
Centum Electronics हाई-रिलायबिलिटी इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में प्रसिद्ध कंपनी है, जो Defence, Aerospace और Space Systems के लिए कस्टमाइज्ड समाधान विकसित करती है.
GRSE और Centum की यह साझेदारी भारतीय नौसेना को नेविगेशन और टैक्टिकल सिस्टम्स में स्वदेशी समाधान प्रदान करेगी.
यह सिर्फ एक औद्योगिक MoU नहीं, बल्कि भारत की डिफेंस टेक्नोलॉजी इंडिपेंडेंस की दिशा में एक निर्णायक कदम है.
One thought on “GRSE और Centum Electronics मिलकर Navy के लिए बनाएगा High-Tech Navigation System”