ऑस्ट्रेलियाई सेना को मिले पहले दो AH-64E Apache अटैक हेलीकॉप्टर

ऑस्ट्रेलियाई सेना को आखिरकार अपने पहले दो AH-64E Apache Guardian Attack Helicopters मिल गए हैं. ये हेलीकॉप्टर हाल ही में RAAF Base Townsville पर पहुंचे, जहां उनका औपचारिक स्वागत Australian Army’s 16th Aviation Brigade ने किया.
यह डिलीवरी अमेरिका के Mesa, Arizona में सफल परीक्षण उड़ानों के बाद की गई है. इस परियोजना को Project Land 4503 नाम दिया गया है, जिसके तहत ऑस्ट्रेलिया कुल 29 Apache हेलीकॉप्टर खरीदेगा. पूरी फ्लीट 2029 तक सेना को सौंप दी जाएगी.
Tiger Helicopter को करेगा रिप्लेस
AH-64E Apache, ऑस्ट्रेलियाई सेना के पुराने Tiger Armed Reconnaissance Helicopter की जगह लेगा. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह आधुनिक प्लेटफ़ॉर्म सेना की land और amphibious manoeuvre (जल-थल अभियान) दोनों क्षमताओं को नया आयाम देगा.

अत्याधुनिक तकनीक से लैस
Apache AH-64E वर्ज़न में
- Longbow रडार
- AGM-114R Hellfire मिसाइलें
- Stinger एयर-टू-एयर मिसाइलें
- 30mm Chain Gun
- आधुनिक डेटा-लिंक और नाइट-ऑप्स क्षमता शामिल हैं.
यह हेलीकॉप्टर battlefield नेटवर्क से जुड़कर real-time targeting, reconnaissance और close air support जैसी भूमिकाओं में प्रभावी साबित होगा.
प्रशिक्षण और तैयारी
ऑस्ट्रेलियाई पायलट और ग्राउंड क्रू पहले से ही अमेरिका और ब्रिटेन में प्रशिक्षण ले रहे हैं. कई कर्मी अब Apache सिस्टम पर पूरी तरह क्वालिफाइड हो चुके हैं, जिससे देश में इसका संचालन और रखरखाव शुरू हो सकेगा.
रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह डिलीवरी ऑस्ट्रेलिया की modernisation strategy में एक बड़ा मील का पत्थर है और इससे क्षेत्रीय सैन्य संतुलन पर भी असर पड़ेगा.
One thought on “ऑस्ट्रेलियाई सेना को मिले पहले दो AH-64E Apache अटैक हेलीकॉप्टर”