SSS Defence ने पेश किया Raptor Rifle – भारत का बना नया हथियार

SSS Defence का Raptor (300 BLK) हुआ पेश

भारत अब सिर्फ़ टैंक, मिसाइल या युद्धपोत तक सीमित नहीं है, बल्कि छोटे हथियारों के क्षेत्र में भी दुनिया को टक्कर देने लगा है. इसी कड़ी में बेंगलुरु की निजी कंपनी SSS Defence ने अपना नया हथियार पेश किया है – नाम है Raptor.

Raptor क्या है?

यह एक असॉल्ट राइफल है, जो 300 Blackout (7.62x35mm) कैलिबर में बनाई गई है. खास बात यह है कि यह पूरी तरह भारत में डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर की गई है. यानी हर हिस्से, हर तकनीक पर “Made in Bharat” की छाप है.

क्यों ख़ास है Raptor?

  • स्पेशल फोर्सेज के लिए बनाई गई यह राइफल उन्हीं हालात के लिए तैयार की गई है जहाँ सैनिक बेहद चुनौतीपूर्ण वातावरण में काम करते हैं.
  • 300 Blackout कैलिबर की खासियत है कि यह पास के मुकाबलों (Close Quarter Battle) में बहुत असरदार है. इसमें सबसोनिक (कम आवाज़ वाली) और सुपरसोनिक (ज़्यादा ताक़तवर) दोनों गोलियाँ चल सकती हैं.
  • राइफल में गैस रेगुलेटर होता है — जिसे सैनिक ज़रूरत के हिसाब से सबसोनिक और सुपरसोनिक मोड पर आसानी से स्विच कर सकता है.
  • कंपनी कहती है कि Raptor मजबूत, भरोसेमंद, उपयोग में आरामदेह (ergonomic) और मॉड्यूलर है — यानी आवश्यकतानुसार हिस्से बदले/जुड़े जा सकते हैं. हथियार को पकड़ना, चलाना और इस्तेमाल करना आसान है. अलग-अलग मिशनों के हिसाब से इसमें पार्ट्स बदले या जोड़े जा सकते हैं.
  • Raptor से गोली चलाते समय आवाज़ और फ्लैश कम से कम होती है , जिससे दुश्मन को पता नहीं चल पाता है कि फायरिंग किस जगह से हो रही है.

SSS Defence का संदेश साफ है कि अब हर आधुनिक हथियार दूसरे देशों का नहीं होगा — कुछ पूरी तरह “Born in Bharat” भी होंगे.

वैश्विक मानक के बराबर

आज 300 Blackout कैलिबर का इस्तेमाल दुनिया की बड़ी स्पेशल फोर्सेज कर रही हैं — जैसे अमेरिका की SOCOM, जर्मनी की KSK और KSM इकाइयाँ. अब भारत भी इसी लीग में खड़ा हो गया है.

क्यों ज़रूरी है यह कदम?

भारत लंबे समय से विदेशी हथियारों पर निर्भर रहा है. लेकिन अब “मेक इन इंडिया” के तहत निजी कंपनियाँ भी हथियार बना रही हैं. Raptor जैसी राइफल भारत की आत्मनिर्भरता का उदाहरण है. अगर यह सेना और स्पेशल फोर्सेज में अपनाई जाती है, तो भविष्य में एक्सपोर्ट का भी रास्ता खुल सकता है.

Raptor सिर्फ़ एक राइफल नहीं, बल्कि भारत के हथियार उद्योग की नई पहचान है. यह दिखाता है कि अब भारत दुनिया के सबसे आधुनिक हथियारों की दौड़ में पीछे नहीं, बल्कि बराबरी पर खड़ा है.

One thought on “SSS Defence ने पेश किया Raptor Rifle – भारत का बना नया हथियार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *