पुणे में ARMY बेस वर्कशॉप ने सफलतापूर्वक किया ARV VT-72B का ओवरहॉल और रोलआउट

Indian Army Rolls Out Overhauled ARV VT-72B at Pune Base Workshop

INDIAN ARMY की सदर्न कमांड, पुणे स्थित आर्मी बेस वर्कशॉप ने एक अहम उपलब्धि हासिल की है. वर्कशॉप ने सफलतापूर्वक Armoured Recovery Vehicle (ARV) VT-72B का पायलट ओवरहॉल और रोलआउट किया है.

कार्यक्रम का नेतृत्व

इस अवसर पर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला, मास्टर जनरल सस्टेनेंस (MGS) ने. उनके साथ मौजूद थे लेफ्टिनेंट जनरल जेएस सिदाना, डीजी ईएमई एवं सीनियर कर्नल कमांडेंट, कॉर्प्स ऑफ ईएमई.

ARV VT-72B महत्व और उपलब्धि

यह कदम INDIAN ARMY की ऑपरेशनल कैपेबिलिटी (Operational Capability) को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है.

ओवरहॉल और रोलआउट से न केवल सेना की तकनीकी क्षमता बढ़ेगी, बल्कि यह देश की आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) की दृष्टि को भी मजबूती देगा.

यह पूरी तरह से इंडीजेनाइजेशन (Indigenisation), तकनीकी उत्कृष्टता (Technical Excellence) और मिशन रेडीनेस (Mission Readiness) का प्रतीक है.

ARV VT-72B की भूमिका

Indian Army Rolls Out Overhauled ARV VT-72B at Pune Base Workshop

ARV VT-72B एक Armoured Recovery Vehicle है, जिसका इस्तेमाल युद्धक्षेत्र में क्षतिग्रस्त या अटके हुए टैंकों और भारी बख्तरबंद वाहनों को निकालने के लिए किया जाता है. यह सेना के लिए लॉजिस्टिक और ऑपरेशनल सपोर्ट का अहम हिस्सा है.

बड़ा संदेश

यह उपलब्धि साफ तौर पर दर्शाती है कि भारतीय सेना केवल विदेशी तकनीक पर निर्भर नहीं रहना चाहती, बल्कि घरेलू स्तर पर ही तकनीकी उत्कृष्टता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *