अत्याधुनिक INS संध्याक सिंगापुर पहुँचा, भारत-सिंगापुर समुद्री सहयोग में नया अध्याय

अत्याधुनिक जल सर्वेक्षण क्षमता वाला पहला स्वदेशी सर्वेक्षण पोत (एसवीएल), भारतीय नौसेना का जहाज संध्याक, सिंगापुर के राष्ट्रीय दिवस – 9 अगस्त 2025 के महत्वपूर्ण अवसर पर तीन दिवसीय यात्रा पर सिंगापुर पहुँचा.
यह यात्रा क्षेत्रीय समुद्री सहयोग के प्रति भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है और भारतीय नौसेना तथा सिंगापुर की समुद्री एजेंसियों के बीच द्विपक्षीय जल सर्वेक्षण संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
यह यात्रा भारतीय नौसेना के हाइड्रोग्राफिक विभाग ढांचे के तहत समुद्री कूटनीति और क्षेत्रीय हाइड्रोग्राफिक क्षमता निर्माण में भारत के बढ़ते नेतृत्व को भी प्रदर्शित करती है.

आईएनएस संध्याक को फरवरी 2024 में माननीय रक्षा मंत्री की उपस्थिति में नौसेना में शामिल किया गया. इस जहाज में तटीय और गहरे पानी का पूर्ण सर्वेक्षण करने की क्षमता है और यह हेलीकॉप्टर और अस्पताल के कार्यों के साथ-साथ SAR/मानवीय कार्यों में भी सक्षम है.
जहाज की सिंगापुर की पहली यात्रा का उद्देश्य तकनीकी/व्यावसायिक आदान-प्रदान और सतत जल सर्वेक्षण सहायता को सुविधाजनक बनाना है.

यात्रा के दौरान प्रमुख गतिविधियों में सिंगापुर के सहायक मुख्य हाइड्रोग्राफर गैरी च्यू से मुलाकात और कमांडिंग ऑफिसर द्वारा रॉयल सिंगापुर नेवी (आरएसएन) के 9वें फ्लोटिला के कमांडर कर्नल चौआह मेंग सून से शिष्टाचार भेंट शामिल है.
अन्य गतिविधियों में रॉयल सिंगापुर नौसेना के कर्मियों का जहाज़ पर भ्रमण और भारतीय नौसेना की जल सर्वेक्षण क्षमताओं का प्रदर्शन शामिल है. इस यात्रा के एक भाग के रूप में, जहाज़ पर स्कूली बच्चों और भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय (एचसीआई) के परिवारों के लिए भी एक भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है.
One thought on “अत्याधुनिक INS संध्याक सिंगापुर पहुँचा, भारत-सिंगापुर समुद्री सहयोग में नया अध्याय”