INDIA का नया अंतरिक्ष हीरो: शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष में उड़ान!

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 मिशन के तहत SpaceX के Falcon-9 रॉकेट से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरी है.
यह मिशन भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि लंबे समय बाद किसी भारतीय ने अंतरिक्ष यात्रा की है. भारत के लिए सबसे पहले राकेश शर्मा अंतिरक्ष की यात्रा कर चुके है.
इससे पहले तकनीकी खामियों के चलते इस मिशन को छह बार टाला जा चुका है. अब आखिरकार इसे लॉन्च कर दिया गया है.
स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जाएगा. इस मिशन में अंतरिक्ष यात्री करीब 14 दिन तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रहेंगे और वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे. इसमें भारत के अलावा हंगरी और पोलैंड भी शामिल हैं.