अमेरिका ने पाकिस्तान को AMRAAM मिसाइल देने से किया इनकार, PM मोदी-ट्रंप बातचीत के बाद बड़ा झटका

अमेरिका ने पाकिस्तान को AMRAAM मिसाइल देने से किया इनकार, पीएम मोदी–ट्रंप बातचीत के बाद बड़ा झटका

अमेरिका ने पाकिस्तान को एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (AMRAAM) की आपूर्ति से जुड़ी खबरों को पूरी तरह “झूठी और भ्रामक” करार दिया है. अमेरिकी रक्षा विभाग और व्हाइट हाउस दोनों ने साफ किया है कि इस तरह की कोई नई मिसाइल डिलीवरी योजना नहीं है.

अमेरिकी अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को AMRAAM मिसाइल की कोई नई खेप नहीं दी जा रही है, बल्कि पहले से मौजूद मिसाइल सिस्टम्स की “मेंटेनेंस सपोर्ट” गतिविधियाँ ही चल रही हैं.                                                   

मोदी-ट्रंप फोन कॉल के बाद पलटा रुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में फोन पर बातचीत हुई थी. इस वार्ता के कुछ ही समय बाद व्हाइट हाउस की तरफ से पाकिस्तान को मिसाइल सप्लाई से जुड़ी खबरों को खारिज कर दिया गया.

सूत्रों के मुताबिक, इस बातचीत में भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई.

पाकिस्तान के लिए रणनीतिक झटका

अमेरिका ने पाकिस्तान को AMRAAM मिसाइल देने से किया इनकार, पीएम मोदी–ट्रंप बातचीत के बाद बड़ा झटका

अमेरिका के इस निर्णय को पाकिस्तान की वायुसेना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पाकिस्तानी वायुसेना लंबे समय से F-16 विमानों के लिए नई AMRAAM मिसाइलों की मांग कर रही थी, ताकि वह अपनी एयर कॉम्बैट क्षमता बढ़ा सके. लेकिन अब अमेरिकी रुख साफ़ कर देता है कि वॉशिंगटन इस समय इस्लामाबाद के लिए किसी नए सैन्य पैकेज को मंजूरी देने के पक्ष में नहीं है.

रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला भारत-अमेरिका संबंधों में बढ़ते विश्वास और रणनीतिक तालमेल का भी संकेत है.

AMRAAM मिसाइल क्या है?

AMRAAM यानी Advanced Medium-Range Air-to-Air Missile — अमेरिकी कंपनी Raytheon द्वारा विकसित एक अत्याधुनिक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है.

यह मिसाइल F-16 और F-18 जैसे लड़ाकू विमानों से दागी जा सकती है और अपने सटीक टार्गेटिंग सिस्टम की वजह से दुनिया की सबसे प्रभावी एयर कॉम्बैट मिसाइलों में गिनी जाती है. अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को AMRAAM मिसाइल देने से इनकार न केवल दक्षिण एशिया की सुरक्षा स्थिति को प्रभावित कर सकता है, बल्कि यह भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों के और मजबूत होने का संकेत भी देता है.

यह फैसला वॉशिंगटन की पाकिस्तान के प्रति बदलती नीति और नई सामरिक प्राथमिकताओं को भी दर्शाता है.

One thought on “अमेरिका ने पाकिस्तान को AMRAAM मिसाइल देने से किया इनकार, PM मोदी-ट्रंप बातचीत के बाद बड़ा झटका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *