उप रक्षा मंत्री हव्रिलियुक का बड़ा बयान- यूक्रेन को मिल सकते हैं Gripen, Mirage और अतिरिक्त F-16

Ukraine May Receive Gripen, Mirage and More F-16 Fighters – Deputy Defense Minister

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक अहम खबर सामने आई है. यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री इवान हव्रिलियुक (Ivan Havryliuk) ने खुलासा किया है कि जल्द ही यूक्रेनी वायुसेना को स्वीडिश Gripen मल्टी-रोल फाइटर जेट, फ्रेंच Mirage-2000 और अतिरिक्त F-16 विमान मिल सकते हैं.

Gripen पर उम्मीदें

हव्रिलियुक ने कहा कि स्वीडिश 4th जनरेशन Gripen फाइटर जेट यूक्रेन की लड़ाकू क्षमता को नई ऊँचाई देगा. हालांकि, अभी तक Gripen की डिलीवरी की तारीख और संख्या पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Mirage और F-16 की डिलीवरी

फ्रांस पहले ही यूक्रेन को Mirage-2000 विमानों की पहली खेप सौंप चुका है. इसके अलावा, नीदरलैंड समेत अन्य देशों से F-16 की सप्लाई भी शुरू हो चुकी है. आने वाले महीनों में इनकी संख्या और बढ़ने की संभावना है.

PURL प्रोग्राम बनाम PDA पैकेज

हव्रिलियुक ने यह भी बताया कि नए PURL प्रोग्राम के तहत यूरोपीय देश पहले अमेरिका से हथियार खरीदते हैं और फिर उन्हें यूक्रेन को देते हैं. इस वजह से सप्लाई की गति धीमी हो गई है. इसके मुकाबले पहले के Presidential Drawdown Authority (PDA) पैकेज के ज़रिए हथियार सीधे और बड़े पैमाने पर मिलते थे. यूक्रेन की वायुसेना को Gripen, Mirage और F-16 जैसे आधुनिक लड़ाकू विमानों की ज़रूरत है ताकि वह रूस के हवाई दबदबे को चुनौती दे सके. Mirage और F-16 की डिलीवरी शुरू हो चुकी है, जबकि Gripen को लेकर अभी इंतज़ार जारी है.

One thought on “उप रक्षा मंत्री हव्रिलियुक का बड़ा बयान- यूक्रेन को मिल सकते हैं Gripen, Mirage और अतिरिक्त F-16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *