जापान के विध्वंसक जहाज़ अब Tomahawk मिसाइलों से लैस, इंडो-प्रशांत में बढ़ेगी आक्रामक शक्ति

जापान ने अपनी नौसेना को आक्रामक क्षमता देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है. देश के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि जापानी विध्वंसक जहाज़ों (Destroyers) को अब अमेरिकी Tomahawk क्रूज़ मिसाइलों से लैस किया जाएगा. ये मिसाइलें लंबी दूरी की हैं और लगभग 1,600 किलोमीटर तक सटीक वार करने में सक्षम हैं. … Continue reading जापान के विध्वंसक जहाज़ अब Tomahawk मिसाइलों से लैस, इंडो-प्रशांत में बढ़ेगी आक्रामक शक्ति