जापान के विध्वंसक जहाज़ अब Tomahawk मिसाइलों से लैस, इंडो-प्रशांत में बढ़ेगी आक्रामक शक्ति

जापान के विध्वंसक अब Tomahawk मिसाइलों से लैस | Indo-Pacific में बढ़ी जापान की मारक शक्ति

जापान ने अपनी नौसेना को आक्रामक क्षमता देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है. देश के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि जापानी विध्वंसक जहाज़ों (Destroyers) को अब अमेरिकी Tomahawk क्रूज़ मिसाइलों से लैस किया जाएगा. ये मिसाइलें लंबी दूरी की हैं और लगभग 1,600 किलोमीटर तक सटीक वार करने में सक्षम हैं.

यह निर्णय जापान की सुरक्षा नीति में बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है, क्योंकि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से जापान की रक्षा नीति मुख्यतः रक्षात्मक (Defensive) रही है. मगर चीन और उत्तर कोरिया की बढ़ती सैन्य गतिविधियों को देखते हुए टोक्यो अब अपनी नौसेना को आक्रामक क्षमता से लैस कर रहा है.

अमेरिकी नौसेना की सबसे भरोसेमंद मिसाइल है Tomahawk मिसाइल

Tomahawk मिसाइलें अमेरिकी नौसेना की सबसे भरोसेमंद लंबी दूरी की स्ट्राइक मिसाइलें मानी जाती हैं, जिन्हें बिना विमान के समर्थन के भी सटीकता से लॉन्च किया जा सकता है. इन मिसाइलों के शामिल होने से जापानी विध्वंसक अब न केवल समुद्री लक्ष्यों बल्कि भूमि आधारित ठिकानों को भी निशाना बना सकेंगे.

रक्षा विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम इंडो-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक संतुलन को प्रभावित करेगा — खासतौर पर चीन, उत्तर कोरिया और रूस के लिए यह एक स्पष्ट संदेश है कि जापान अब सिर्फ रक्षात्मक भूमिका तक सीमित नहीं रहना चाहता.

जापान की यह पहल अमेरिका-जापान सुरक्षा साझेदारी को भी और मज़बूत करेगी, क्योंकि यह मिसाइल प्रणाली अमेरिकी तकनीक और प्रशिक्षण पर आधारित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *