हिंडन एयरबेस पर गूंजा आसमान, Indian Air Force की 93वीं वर्षगांठ पर शक्ति का शानदार प्रदर्शन

Indian Air Force (IAF) ने 8 अक्टूबर 2025 को अपनी 93वीं वर्षगांठ गाजियाबाद स्थित हिंडन वायु सेना स्टेशन पर भव्य समारोह के साथ मनाई. समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष, और नौसेना प्रमुख सहित तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने औपचारिक परेड का निरीक्षण किया और वायु योद्धाओं को संबोधित किया.
गौरवशाली परंपरा और परेड का शौर्य
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति ध्वज की मार्चिंग से हुई, जो गौरव, एकता और शक्ति का प्रतीक है.
तीन MI-17 1V हेलीकॉप्टरों ने राष्ट्रीय ध्वज, भारतीय वायुसेना ध्वज और ऑपरेशन सिंदूर के प्रतीक ध्वज के साथ हवाई सलामी दी.
परेड का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन चेतन प्रदीप देशपांडे ने किया. वायुसेना बैंड की देशभक्ति धुनों के बीच सटीकता से कदम मिलाते वायु योद्धाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
वायुसेना प्रमुख का संदेश: आत्मनिर्भरता और नवाचार की उड़ान

अपने संबोधन में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना अब “विश्व की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना” बन चुकी है और यह सटीकता व गति से किसी भी सैन्य परिणाम को प्रभावित करने में सक्षम है.
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना की भूमिका को “पराक्रम और सटीक हमलों का उदाहरण” बताया.
वायुसेना प्रमुख ने स्वदेशी हथियार प्रणालियों, नवाचार, और ‘जैसे हम लड़ते हैं, वैसे ही प्रशिक्षण लें’ की नीति पर बल दिया.
Innovation Arena: भविष्य की तकनीक की झलक
इस अवसर पर Innovation Arena में वायु योद्धाओं द्वारा विकसित नए तकनीकी समाधान और अवधारणाओं का प्रदर्शन किया गया.
इसके साथ आयोजित विशेष प्रदर्शनी में भारतीय वायुसेना की उपलब्धियों, चुनौतियों और साहस की कहानियों को जीवंत रूप से प्रदर्शित किया गया.
हेरिटेज फ्लाइट: इतिहास और वर्तमान का संगम

समारोह का मुख्य आकर्षण रहा हेरिटेज फ्लाइट का शानदार प्रदर्शन, जिसमें टाइगर मॉथ, HT-2 और हार्वर्ड जैसे ऐतिहासिक विमानों ने उड़ान भरी. यह उड़ान भारतीय वायुसेना की गौरवशाली विरासत और राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रतीक रही.
आधुनिक शक्ति का प्रदर्शन
स्थिर प्रदर्शनी में C-17 ग्लोबमास्टर, राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, मिग-21 बाइसन, अपाचे हेलीकॉप्टर, आकाश मिसाइल सिस्टम, और रोहिणी रडार जैसी अत्याधुनिक प्रणालियों की झलक दिखाई गई.
अगला हवाई प्रदर्शन गुवाहाटी में
समारोह का पारंपरिक फ्लाईपास्ट और एरियल शो आगामी 9 नवंबर 2025 को गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूर्वोत्तर भारत के लोग वायुसेना की शक्ति को करीब से देख सकेंगे.
यह समारोह न केवल भारतीय वायुसेना के 93 वर्षों के समर्पण, साहस और गौरव का प्रतीक था, बल्कि यह संदेश भी देता है कि—
“भारतीय वायु सेना: अचूक, अभेद्य व सटीक” है.
समारोह के समापन पर, वायु सेना प्रमुख ने वायु योद्धाओं को विभिन्न श्रेणियों में कुल 97 पदक और छह यूनिट प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.