भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराया, महिला वर्ल्ड कप में धमाकेदार जीत
ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 के 6वें मुकाबले में भारत महिला टीम ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई और टीम के आत्मविश्वास को नई उड़ान दी.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत का ठोस प्रदर्शन
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया. टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवरों में 247 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. हरलीन देओल ने 46 रन (65 गेंद) की पारी खेली, जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 रन जोड़े, वहीं अंत में ऋचा घोष ने मात्र 20 गेंदों में 35 नाबाद रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया.
पाकिस्तान की ओर से डायना बैग सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 10 ओवर में 4 विकेट झटके.
भारत की गेंदबाज़ी का कमाल – पाकिस्तान ढेर!
248 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम शुरुआत से ही दबाव में रही. सिद्रा अमीन (81 रन, 106 गेंद) ने अकेले संघर्ष किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं पाए. पूरी पाकिस्तानी टीम 43वें ओवर में 159 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से क्रांति गौड़ ने 3 विकेट और रेणुका ठाकुर ने 1 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ दी।
मैन ऑफ द मैच: क्रांति गौड़
क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 मेडन रखते हुए सिर्फ 20 रन देकर तीन विकेट हासिल की. दीप्ति शर्मा ने भी 45 रन देकर 3 विकेट हासिल किया.
भारत ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में संतुलित प्रदर्शन किया. पाकिस्तान के बल्लेबाज़ भारत की सटीक लाइन-लेंथ गेंदबाज़ी का सामना नहीं कर सके. भारत की यह जीत विश्व कप के लीग चरण में टीम के लिए महत्वपूर्ण मनोबल बढ़ाने वाली साबित होगी.
भारत महिला टीम अब अपना अगला मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेगी, जहां टीम का लक्ष्य टूर्नामेंट में अपनी जीत की लय को बरकरार रखना होगा.