भारत-A ने ऑस्ट्रेलिया-A को 2 विकेट से हराया, रोमांचक मुकाबले में सीरीज़ अपने नाम की

भारत A ने ऑस्ट्रेलिया A को 2 विकेट से हराया

भारत-A ने ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में खेले गए तीसरे और निर्णायक अनऑफिशियल वनडे में ऑस्ट्रेलिया-A को 2 विकेट से हराकर सीरीज़ 2-1 से जीत ली. यह मुकाबला उतार-चढ़ाव से भरा रहा, जिसमें युवा भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाई.

भारत की गेंदबाज़ी का जलवा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया A की तरफ से जैक एडवर्ड्स (89 रन) और लियम स्कॉट (73 रन) ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया. हालांकि, भारतीय गेंदबाज़ों ने बीच के ओवरों में जोरदार वापसी की.

अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 3 विकेट लिए, वहीं हर्षित राणा ने भी 3 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया A की टीम 49.1 ओवर में 317 रन पर ऑल आउट हो गई.

भारत A की पारी – प्रभसिमरन का शतक

318 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत A की शुरुआत शानदार रही. प्रभसिमरन सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 68 गेंदों में 102 रन ठोके. कप्तान श्रेयस अय्यर (62 रन) और रियान पराग (62 रन) ने मिडल ऑर्डर को संभाला. अंत में विप्रज निगम (24)* ने शांत दिमाग से खेलते हुए टीम को 46वें ओवर में जीत दिलाई. भारत A ने 322/8 बनाकर मैच 2 विकेट से जीत लिया.

मैन ऑफ द मैच: प्रभसिमरन सिंह

प्रभसिमरन की तेज़तर्रार शतकीय पारी ने भारत की जीत की नींव रखी. उन्होंने पूरे मैच का रुख पलट दिया और टीम के लिए निर्णायक योगदान दिया.

मैच विश्लेषण

भारत A की गेंदबाज़ी ने बीच के ओवरों में वापसी कर मैच को नियंत्रण में लाया. बल्लेबाज़ी में टॉप और मिडिल ऑर्डर ने जिम्मेदारी से खेला. प्रभसिमरन, अय्यर और पराग की पारियों ने दिखाया कि भारत का ‘A स्क्वाड’ भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार है. यह जीत सीरीज़ के साथ-साथ आत्मविश्वास की बड़ी डोज़ साबित हुई.

One thought on “भारत-A ने ऑस्ट्रेलिया-A को 2 विकेट से हराया, रोमांचक मुकाबले में सीरीज़ अपने नाम की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *