ऑपरेशन सिंदूर पर IAF चीफ का बड़ा खुलासा, 4-5 F-16 फाइटर जेट हुए तबाह

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल A.P. सिंह ने आज ऑपरेशन सिंदूर (Op Sindoor) पर बड़ा बयान देते हुए पाकिस्तान के दावों को “मनोहर कहानियाँ” करार दिया. पाकिस्तान का कहना था कि उसने भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया, लेकिन IAF चीफ़ ने साफ़ किया कि यह सब मनगढ़ंत है.
उन्होंने खुलासा किया कि भारत ने इस अभियान में पाकिस्तान के 4-5 लड़ाकू विमान (संभावित F-16) को नष्ट किया. इतना ही नहीं, ऑपरेशन के दौरान भारतीय मिसाइल प्रणाली ने 300 किमी की दूरी पर दुश्मन को मार गिराकर “Longest Kill” दर्ज किया, जो भारतीय वायु रक्षा क्षमता का ऐतिहासिक प्रदर्शन है.
IAF चीफ़ के आज के प्रमुख बयान:
पाकिस्तान के “15 भारतीय विमान गिराने” के दावे को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि “अगर पाकिस्तान यही सोचता रहे तो सोचता रहे, असलियत कुछ और है.” भारत ने पाकिस्तान के हवाई अड्डों, रडार, रनवे और एयरबेस इंफ्रास्ट्रक्चर को गंभीर नुकसान पहुँचाया.
नई लांग-रेंज सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (SAM) प्रणाली ने दुश्मन की हवाई कार्रवाई को पूरी तरह सीमित कर दिया.
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
ऑपरेशन सिंदूर भारत का तेज़, सटीक और कम समय में पूरे किए गए लक्ष्यों वाला अभियान रहा, जिसने पाकिस्तान की सैन्य क्षमता को झटका दिया. केवल 4 दिनों में यह ऑपरेशन अपने उद्देश्यों में सफल रहा और भारतीय वायुसेना की रणनीतिक श्रेष्ठता साबित की.
IAF चीफ़ के ताज़ा बयानों ने पाकिस्तान की प्रचार रणनीति को आईना दिखा दिया है. जहां पाकिस्तान अब भी “भारतीय विमानों को गिराने” के दावे कर रहा है, वहीं भारत ने साफ़ कर दिया है कि असली तस्वीर बिलकुल अलग है — और ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा.
One thought on “ऑपरेशन सिंदूर पर IAF चीफ का बड़ा खुलासा, 4-5 F-16 फाइटर जेट हुए तबाह”