32,000 फीट से छलांग! DRDO का इंडिजिनस Military Combat Parachute System बना भारत का नया गर्व

भारत ने एक और रक्षा उपलब्धि हासिल की है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित Military Combat Parachute System (MCPS) ने एक ऐतिहासिक सफलता दर्ज की है. इस पैराशूट सिस्टम ने 32,000 फीट की ऊंचाई से सफल कॉम्बैट फ्रीफॉल जंप पूरा किया, जो भारतीय सशस्त्र बलों के लिए एक अहम मील का पत्थर साबित हुआ है.
पैराशूट सिस्टम को 30,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात किया गया

इस ऑपरेशन के दौरान पैराशूट सिस्टम को 30,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात (deployed) किया गया — यह अब तक का एकमात्र ऐसा सिस्टम है जो इतनी ऊंचाई पर सफलतापूर्वक तैनात किया गया है और वर्तमान में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा उपयोग में है.
इस ऐतिहासिक जंप को विंग कमांडर विशाल लाखेश, वीर चक्र (Gallantry), मास्टर वारंट ऑफिसर आर. जे. सिंह, और मास्टर वारंट ऑफिसर विवेक तिवारी ने अंजाम दिया.
इन टेस्ट जम्पर्स ने न केवल सिस्टम की विश्वसनीयता (Reliability) और प्रदर्शन क्षमता (Efficiency) को प्रमाणित किया, बल्कि DRDO की डिजाइन और इंजीनियरिंग क्षमता को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया.
MCPS प्रणाली का विकास विशेष रूप से उच्च ऊंचाई वाले मिशनों के लिए किया गया है — जहां पैराट्रूपर्स को अत्यधिक ठंड, कम ऑक्सीजन और तेज़ हवाओं जैसे कठिन पर्यावरणीय हालात में ऑपरेट करना पड़ता है. यह सिस्टम भारतीय सेनाओं को आत्मनिर्भरता (Aatmanirbhar Bharat) की दिशा में और मज़बूती प्रदान करेगा.
यह उपलब्धि न केवल DRDO की “Make in India” पहल का एक शानदार उदाहरण है, बल्कि भारत की सैन्य तकनीक को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला कदम भी है.