AVANI की बड़ी छलांग: भारत की बख्तरबंद ताकत अब अफ्रीका और एशिया में करेगी एंट्री

AVANI की बड़ी छलांग: भारत की बख्तरबंद ताकत अब अफ्रीका और एशिया में करेगी एंट्री

भारत की सरकारी रक्षा कंपनी Armoured Vehicles Nigam Limited (AVANI) अब वैश्विक मंच पर कदम बढ़ा रही है. कंपनी ने अफ्रीका, पश्चिम एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में अपने बख्तरबंद वाहनों और प्लेटफॉर्म्स के निर्यात के लिए नए ग्लोबल चैनल पार्टनर्स की तलाश शुरू की है.

AVANI, जो पहले Ordnance Factory Board (OFB) का हिस्सा थी, अब भारत की आत्मनिर्भर रक्षा उद्योग रणनीति का अहम स्तंभ बन चुकी है. कंपनी Arjun टैंक, BMP-II, WhAP 8×8, और अन्य आधुनिक बख्तरबंद वाहनों के निर्माण में विशेषज्ञ है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पूर्व OFB इकाइयों के रक्षा निर्यात में बीते कुछ वर्षों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है.

रक्षा निर्यात ₹81 करोड़ से बढ़कर ₹3,545 करोड़ पहुंचा

जहां 2019-20 में यह आंकड़ा ₹81 करोड़ था, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर ₹3,545 करोड़ तक पहुंच गया है — यानी लगभग 44 गुना वृद्धि. AVANI अब इस रफ्तार को और बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. कंपनी का फोकस न केवल सैन्य वाहनों के निर्यात पर है, बल्कि वह स्पेयर पार्ट्स, तकनीकी सपोर्ट, और अपग्रेड सेवाओं को भी वैश्विक स्तर पर पेश करना चाहती है.

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर AVANI को सही साझेदार मिल जाते हैं, तो यह भारत को न केवल रक्षा निर्यात के क्षेत्र में अग्रणी बनाएगा, बल्कि “Make in India, for the World” मिशन को भी नई दिशा देगा.

One thought on “AVANI की बड़ी छलांग: भारत की बख्तरबंद ताकत अब अफ्रीका और एशिया में करेगी एंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *