ADA ने AMCA स्टील्थ फाइटर प्रोग्राम के लिए “Iron Bird” परीक्षण सुविधा हेतु RFP जारी किया

ADA ने AMCA स्टील्थ फाइटर प्रोग्राम के लिए “Iron Bird” टेस्ट सुविधा हेतु RFP जारी किया | भारत की 5वीं पीढ़ी के फाइटर प्रोजेक्ट को बड़ा बूस्ट

भारत की अगली पीढ़ी की स्टील्थ फाइटर परियोजना AMCA (Advanced Medium Combat Aircraft) को एक बड़ा तकनीकी बढ़ावा मिलने जा रहा है. एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने हाल ही में AMCA प्रोग्राम के लिए एक उन्नत “Iron Bird” परीक्षण सुविधा (Test Facility) के निर्माण हेतु Request for Proposal (RFP) जारी किया है.

यह कदम भारत की घरेलू एयरोस्पेस इंजीनियरिंग क्षमताओं को और मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर (Key Milestone) माना जा रहा है.

क्या है ‘Iron Bird’ परीक्षण सुविधा?

“Iron Bird” एक विशेष प्रकार की ग्राउंड टेस्ट प्रणाली है, जहां विमान के फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम, एवियोनिक्स, हाइड्रोलिक और इलेक्ट्रिकल सिस्टम को एक साथ जोड़कर वास्तविक उड़ान जैसी परिस्थितियों में परीक्षण किया जाता है.

इसका उद्देश्य विमान की सभी प्रणालियों को पहले जमीन पर एकीकृत (Integration) कर उनकी विश्वसनीयता जांचना है — ताकि उड़ान परीक्षण से पहले संभावित खामियों की पहचान और सुधार किया जा सके.

AMCA कार्यक्रम को मिलेगा बड़ा लाभ

ADA ने AMCA स्टील्थ फाइटर प्रोग्राम के लिए “Iron Bird” टेस्ट सुविधा हेतु RFP जारी किया | भारत की 5वीं पीढ़ी के फाइटर प्रोजेक्ट को बड़ा बूस्ट

ADA की यह नई सुविधा बेंगलुरु स्थित परीक्षण परिसर में स्थापित की जाएगी. इस परियोजना के लिए जारी RFP के अनुसार, चयनित कंपनी को इस “Iron Bird” प्रणाली का डिज़ाइन, निर्माण और इंटीग्रेशन कार्य करना होगा.

इस सुविधा के तैयार होने से:

  • AMCA के विकास और परीक्षण प्रक्रिया को गति मिलेगी
  • सॉफ़्टवेयर-हार्डवेयर इंटरफेस की त्रुटियाँ जल्दी पहचानी जा सकेंगी
  • वास्तविक उड़ान परीक्षणों का जोखिम और समय कम होगा

AMCA परियोजना की वर्तमान स्थिति

AMCA भारत का पहला पूर्णतः स्वदेशी पाँचवीं पीढ़ी का स्टील्थ लड़ाकू विमान है, जिसे ADA और HAL मिलकर विकसित कर रहे हैं. यह विमान स्टील्थ डिजाइन, सुपर क्रूज़ क्षमता और अत्याधुनिक सेंसर तकनीक से लैस होगा.

वर्तमान में AMCA का डिजाइन चरण पूरा हो चुका है और प्रोटोटाइप निर्माण की दिशा में कार्य जारी है. ADA के इस RFP से संकेत मिलता है कि परियोजना अब ग्राउंड-इंटीग्रेशन और सिस्टम टेस्टिंग चरण में प्रवेश कर चुकी है.

भविष्य की राह

“Iron Bird” सुविधा की स्थापना AMCA कार्यक्रम को व्यावहारिक रूप से उड़ान परीक्षण के करीब ले आएगी. यदि यह परियोजना निर्धारित समय (करीब 30 महीने) में पूरी हो जाती है, तो AMCA के पहले प्रोटोटाइप की रोलआउट समयरेखा 2028 तक संभव हो सकती है.

यह कदम भारत को आत्मनिर्भर रक्षा उत्पादन की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि दिलाएगा — और वैश्विक स्तर पर देश की स्टील्थ टेक्नोलॉजी क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा.

One thought on “ADA ने AMCA स्टील्थ फाइटर प्रोग्राम के लिए “Iron Bird” परीक्षण सुविधा हेतु RFP जारी किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *