भारत और अमेरिका की सेनाएँ आमने-सामने, अलास्का में चल रहा है दो हफ़्ते का ‘युद्ध अभ्यास 2025’

अलास्का में गूंजेगा युद्ध अभ्यास 2025: भारतीय और अमेरिकी सैनिकों की संयुक्त तैयारियाँ

भारतीय सेना की एक टुकड़ी 1 से 14 सितंबर 2025 तक आयोजित होने वाले भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास युद्ध अभ्यास-2025 के 21वें संस्करण में भाग लेने के लिए अमेरिका रवाना हो गई है.

यह अभ्यास अमेरिका के अलास्का राज्य स्थित फोर्ट वेनराइट में हो रहा है.

भारत के दल में मद्रास रेजिमेंट की एक बटालियन शामिल

भारतीय दल में मद्रास रेजिमेंट की एक बटालियन शामिल है, जो अमेरिकी सेना की 11वीं एयरबोर्न डिवीजन (आर्कटिक वोल्व्स ब्रिगेड कॉम्बैट टीम) की पहली बटालियन, 5वीं इन्फैंट्री रेजिमेंट “बॉबकैट्स” के साथ संयुक्त प्रशिक्षण करेगी.

दो सप्ताह चलने वाले इस अभ्यास में सैनिक सामरिक कौशल जैसे हेलीबोर्न ऑपरेशन, निगरानी संसाधनों और मानव रहित हवाई प्रणालियों का उपयोग, रॉक क्राफ्ट, पर्वतीय युद्ध, हताहतों को निकालना, लड़ाकू चिकित्सा सहायता, तथा तोपखाने, विमानन और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों का एकीकृत प्रयोग करेंगे.

इसके अलावा, दोनों सेनाओं के विशेषज्ञ दल यूएएस और काउंटर-यूएएस ऑपरेशन, सूचना युद्ध, संचार और रसद जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर भी कार्य करेंगे.

अभ्यास का समापन संयुक्त रूप से योजनाबद्ध लाइव-फायर ड्रिल और उच्च ऊंचाई वाले युद्ध परिदृश्यों के साथ होगा.

इसका प्रमुख उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में भागीदारी के लिए क्षमताओं में सुधार करना और बहु-क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने की तैयारी को मजबूत करना है.

One thought on “भारत और अमेरिका की सेनाएँ आमने-सामने, अलास्का में चल रहा है दो हफ़्ते का ‘युद्ध अभ्यास 2025’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *