Turkey में सियासी संकट गहराया: विपक्षी पार्टी मुख्यालय पर पुलिस कार्रवाई, सोशल मीडिया पर बैन

Political Turmoil in Turkey: Police Raid Opposition HQ, Social Media Platforms Banned

Turkey में राजनीतिक तनाव एक बार फिर चरम पर पहुँच गया है. इस्तांबुल में विपक्षी दल रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (CHP) के मुख्यालय पर सोमवार को पुलिस ने धावा बोला और वहाँ मौजूद नेताओं व समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया. यह कार्रवाई अदालत के उस आदेश के बाद हुई, जिसमें CHP के इस्तांबुल नेतृत्व को हटाकर अदालत द्वारा नियुक्त ट्रस्टी को कार्यभार सौंपा गया.

Turkey में पुलिस कार्रवाई और इंटरनेट पाबंदी

पुलिस ने विपक्षी नेताओं को हटाकर ट्रस्टी को पार्टी दफ्तर में प्रवेश दिलाया. इस बीच सरकार ने इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भी कड़ी पाबंदियां लगा दीं. तुर्की में YouTube, Instagram, X (Twitter), Facebook, TikTok और WhatsApp जैसी प्रमुख सेवाओं की पहुंच कई घंटों तक सीमित रही. माना जा रहा है कि सरकार ने यह कदम प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए उठाया.

विपक्ष का आह्वान और जनता का गुस्सा

CHP ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए देशभर में शांतिपूर्ण रैलियाँ करने का आह्वान किया है. इस्तांबुल समेत कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए और न्यायपालिका के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह कदम विपक्ष को कमजोर करने और जनता की आवाज़ दबाने की कोशिश है.

लोकतंत्र पर बड़ा सवाल

विश्लेषकों का मानना है कि यह घटनाक्रम तुर्की में लोकतंत्र और न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल खड़े करता है. सोशल मीडिया बंद करने और पुलिस बल प्रयोग से यह साफ हो गया है कि सरकार विपक्षी ताकतों को नियंत्रित करने के लिए हर सख्त कदम उठाने को तैयार है.

यह स्थिति 2013 के गेज़ी पार्क आंदोलन के बाद तुर्की में सबसे बड़ा राजनीतिक टकराव मानी जा रही है. आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शनों का और विस्तार हो सकता है.

One thought on “Turkey में सियासी संकट गहराया: विपक्षी पार्टी मुख्यालय पर पुलिस कार्रवाई, सोशल मीडिया पर बैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *