Donald Trump का बड़ा दावा: Ukraine वापस लेगा अपनी पूरी जमीन, Russia को कहा ‘पेपर टाइगर’

अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने यूक्रेन युद्ध को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के पास अपनी पूरी खोई हुई जमीन वापस लेने की क्षमता है.
Donald Trump का रूस पर तीखा हमला
ट्रंप ने रूस की सैन्य ताकत को “पेपर टाइगर” (कागज़ी शेर) करार देते हुए कहा कि दुनिया जिस तरह से रूस को देखती है, वह वास्तविकता से अलग है. उन्होंने दावा किया कि रूस की सैन्य क्षमता उतनी खतरनाक नहीं है जितनी उसे पेश किया जाता है.
नाटो को दी सख्त सलाह
ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि यदि वे फिर से सत्ता में आते हैं, तो नाटो को रूस के खिलाफ और सख्त कदम उठाने होंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई रूसी फाइटर जेट नाटो देशों की सीमा का उल्लंघन करता है तो उसे तुरंत मार गिराना चाहिए.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब यूक्रेन रूस से कब्जे वाले इलाकों को छुड़ाने के लिए बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चला रहा है. अमेरिका और यूरोप में भी यह बहस तेज हो गई है कि यूक्रेन को कितना समर्थन दिया जाए.
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह बयान नाटो और रूस के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. यदि नाटो ने ट्रंप की सुझाई गई नीति अपनाई तो यह सीधा टकराव की स्थिति पैदा कर सकता है.
Donald Trump की रणनीति क्या है?
विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप इस बयान के जरिए दो संदेश देना चाहते हैं—पहला, अमेरिका की वैश्विक ताकत और नेतृत्व क्षमता पर जोर; दूसरा, घरेलू राजनीति में अपनी मजबूत छवि पेश करना.
One thought on “Donald Trump का बड़ा दावा: Ukraine वापस लेगा अपनी पूरी जमीन, Russia को कहा ‘पेपर टाइगर’”