अमेरिकी नौसेना ने Trident II D5LE मिसाइल का सफल परीक्षण लॉन्च किया

अमेरिकी नौसेना ने सितंबर 2025 में अटलांटिक महासागर में Ohio-क्लास बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी (SSBN) से चार Trident II D5 Life Extension (D5LE) मिसाइलों के सफल परीक्षण लॉन्च किए. ये सभी मिसाइलें निहत्थी (unarmed) थीं और इन्हें रूटीन Demonstration and Shakedown Operations (DASO) के हिस्से के रूप में दागा गया.
क्या है Trident II D5LE?
Trident II D5 अमेरिका की सबसे उन्नत समुद्री-आधारित परमाणु मिसाइल है. इसका Life Extension Program (D5LE) 2017 से चल रहा है, ताकि मिसाइल की उम्र को 2040 के दशक तक बढ़ाया जा सके. अब तक इस प्रणाली की कुल 197 सफल उड़ानें की जा चुकी हैं.
परीक्षण के मुख्य उद्देश्य
- मिसाइल प्रणाली की विश्वसनीयता और सटीकता की पुष्टि करना.
- U.S. Navy की sea-based nuclear deterrent (समुद्री-आधारित परमाणु निरोधक क्षमता) को मजबूत बनाए रखना.
- भावी Columbia-class SSBN पनडुब्बियों के लिए तकनीकी तैयारियों को सुनिश्चित करना.
अमेरिकी नौसेना की टिप्पणी

U.S. Navy के Strategic Systems Programs के निदेशक वाइस एडमिरल जॉनी आर. वोल्फ ने कहा:
“हमारा नेवल बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम 1960 के दशक से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा की रीढ़ रहा है. ये लॉन्च यह साबित करते हैं कि हमारी शक्ति विश्वसनीय, आधुनिक और हर समय तैयार है.”
रणनीतिक महत्व
यह परीक्षण सिर्फ एक तकनीकी सफलता नहीं, बल्कि यह संदेश भी है कि अमेरिका की समुद्री परमाणु ताकत अब भी आधुनिक दौर की चुनौतियों से निपटने में सक्षम है. इससे अमेरिका की त्रिस्तरीय परमाणु क्षमता (Nuclear Triad) का सबसे अहम घटक – यानी पनडुब्बी-आधारित निरोधक शक्ति – और मज़बूत हुआ है.
2 thoughts on “अमेरिकी नौसेना ने Trident II D5LE मिसाइल का सफल परीक्षण लॉन्च किया”