रूस पर शक: EU प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन के विमान का GPS जाम, यूरोप में सुरक्षा अलर्ट

रूस पर शक: EU प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन के विमान का GPS जाम, यूरोप में सुरक्षा अलर्ट

यूरोप में एक नई सुरक्षा चिंता खड़ी हो गई है. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के विमान को उस समय गंभीर तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ा जब वह बुल्गारिया के हवाई क्षेत्र से गुजर रहा था. कहा जा रहा है कि इसके पीछे रूस था.

बताया जा रहा है कि विमान का GPS सिस्टम अचानक काम करना बंद कर गया, जिसकी वजह से पायलटों को पारंपरिक नेविगेशन तकनीकों पर निर्भर होना पड़ा.

रूस पर क्यों बढ़ा शक?

यूरोपीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, यह कोई सामान्य तकनीकी गड़बड़ी नहीं थी. शक है कि रूस ने जानबूझकर GPS सिग्नल जाम किए, ताकि यूरोपीय नेतृत्व को असुरक्षित स्थिति में डाला जा सके.

विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से बाल्कन और ब्लैक सी इलाके में लगातार ऐसे GPS इंटरफेरेंस की घटनाएं सामने आ रही हैं. यह वही इलाका है, जहां से नाटो और यूरोप की सैन्य गतिविधियां भी सक्रिय रहती हैं.

बड़ा खतरा क्यों है यह?

आधुनिक विमान उड़ान के दौरान काफी हद तक GPS पर निर्भर रहते हैं. अगर GPS बंद हो जाए, तो रनवे तक सुरक्षित पहुंचना बेहद मुश्किल हो सकता है.

कई रक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह का जामिंग, हाइब्रिड वॉरफेयर (Hybrid Warfare) का हिस्सा है, जिसमें दुश्मन सीधे गोलीबारी नहीं करता बल्कि तकनीक के जरिए दुश्मन देश को कमजोर करता है.

यूरोप की प्रतिक्रिया

घटना के बाद EU सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. ब्रसेल्स से बयान जारी कर कहा गया है कि यह केवल एक यूरोपीय नेता की सुरक्षा का मामला नहीं, बल्कि पूरे महाद्वीप की एविएशन सेफ्टी और संप्रभुता पर हमला है.

नाटो के विशेषज्ञ भी जांच में शामिल हो गए हैं. अगर रूस की संलिप्तता साबित होती है, तो यह मामला यूरोप-रूस संबंधों को और तनावपूर्ण बना सकता है.

रूस पर फिर लगे GPS जामिंग के आरोप

उर्सुला वॉन डेर लेयेन के विमान के GPS सिग्नल में खलल की घटना ने एक बार फिर रूस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इससे पहले भी फिनलैंड, लातविया, लिथुआनिया और एस्तोनिया जैसे देशों ने उड़ानों और जहाज़ों में जामिंग व स्पूफिंग की शिकायत की थी.

जामिंग में ताकतवर रेडियो सिग्नल संचार बाधित करता है, जबकि स्पूफिंग में गलत लोकेशन दिखाई जाती है. यूरोप में रूस की ऐसी दर्जनों घटनाएँ दर्ज हो चुकी हैं. हालांकि, इस बार भी रूस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. EU का कहना है कि यह घटना यूरोप की सुरक्षा और रक्षा तैयारियों को और मज़बूत करने की चेतावनी है.

One thought on “रूस पर शक: EU प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन के विमान का GPS जाम, यूरोप में सुरक्षा अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *