NATO के E-3 AWACS विमान के लिए Pratt & Whitney को $18 मिलियन का इंजन कॉन्ट्रैक्ट

अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी Pratt & Whitney को NATO Support Procurement Agency (NSPA) से $18 मिलियन का इंजन सस्टेनमेंट कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी NATO के E-3 Sentry AWACS (Airborne Warning and Control System) विमानों के लिए इंजन सपोर्ट और मेंटेनेंस सेवाएँ देगी.
40 साल से NATO की रीढ़ बने हैं E-3 AWACS
E-3 Sentry विमान NATO की हवाई निगरानी, बैटल मैनेजमेंट और रियल-टाइम सिचुएशनल अवेयरनेस क्षमताओं की रीढ़ माने जाते हैं. ये प्लेटफॉर्म पिछले चार दशकों से एयर, ग्राउंड और मैरिटाइम ऑपरेशंस में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
Pratt & Whitney के Fighter & Mobility Programs की वाइस प्रेसिडेंट जेसिका विलार्डी ने कहा,
“NATO के TF33-पावर्ड E-3s ने पिछले 40 वर्षों में लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. हमारा इंटीग्रेटेड इंजन सस्टेनमेंट अप्रोच आने वाले वर्षों तक NATO की फ्लीट रेडीनेस को और मजबूत करेगा.“
कॉन्ट्रैक्ट की अवधि तीन साल होगी, जिसे दो साल के लिए आगे बढ़ाने का विकल्प भी है.
Pratt & Whitney एक मैटेरियल मैनेजमेंट प्रोग्राम चलाएगी, जिसमें पार्ट फोरकास्टिंग, प्रोक्योरमेंट और टेक्निकल सपोर्ट शामिल होगा.
Pratt & Whitney दुनिया की प्रमुख कंपनियों में है जो मिलिट्री, कमर्शियल और सिविल एविएशन के लिए इंजन और पावर यूनिट्स बनाती है कंपनी के पास 90,000 से ज्यादा इन-सर्विस इंजन का सपोर्ट नेटवर्क है.
इसकी पेरेंट कंपनी RTX (Raytheon Technologies) दुनिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी है. 1.85 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और $80 बिलियन (2024) की सालाना सेल्स के साथ RTX, Collins Aerospace, Pratt & Whitney और Raytheon के जरिए वैश्विक स्तर पर काम कर रही है.
साफ है कि यह कॉन्ट्रैक्ट NATO के लिए न सिर्फ उसके AWACS बेड़े की ऑपरेशनल लाइफ बढ़ाएगा, बल्कि यूरोप की सुरक्षा चुनौतियों के बीच उसकी एयर डिफेंस क्षमताओं को भी और मजबूत करेगा.
One thought on “NATO के E-3 AWACS विमान के लिए Pratt & Whitney को $18 मिलियन का इंजन कॉन्ट्रैक्ट”