रूसी ड्रोन घुसपैठ से हिला पोलैंड, F-16 जेट्स अलर्ट पर, चार एयरपोर्ट बंद

रूस-यूक्रेन युद्ध की आग अब पड़ोसी देशों को भी अपनी चपेट में ले रही है. सोमवार देर रात पोलैंड ने दावा किया कि उसकी वायुसीमा में कई रूसी ड्रोन घुस आए, जिसके बाद राजधानी वारसॉ समेत देशभर में हड़कंप मच गया. तत्काल कार्रवाई करते हुए पोलिश वायुसेना ने F-16 लड़ाकू विमान और हवाई रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया.
क्या हुआ पोलैंड में?
पोलिश सेना ने जानकारी दी कि सीमा पार से कई रूसी ड्रोन उसके पूर्वी इलाके में दाखिल हुए.
एयर डिफेंस रडार ने इन ड्रोन को ट्रैक किया और आपात स्थिति में वायुसेना के जेट्स को उड़ान भरने का आदेश दिया.
इस दौरान राजधानी वारसॉ का चोपिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, क्राको, ग्दांस्क और पॉज़्नान समेत चार प्रमुख एयरपोर्टों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया.
सरकार और सेना का बयान
पोलैंड के रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनियाक-कामिश ने कहा कि,
“हमारी वायुसीमा का उल्लंघन अस्वीकार्य है. ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया गया है और NATO को स्थिति की जानकारी दी गई है.”
वहीं प्रधानमंत्री डोनाल्ड तुस्क ने आपात बैठक बुलाकर इसे राष्ट्रीय सुरक्षा पर सीधा खतरा करार दिया.
NATO और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
इस घटना के बाद पोलैंड ने NATO को आधिकारिक रिपोर्ट सौंपी. अमेरिकी नेताओं ने इसे “पूर्वी यूरोप के लिए बड़ा खतरा” बताया और रूस पर कड़े कदम उठाने की मांग की. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इस तरह के ड्रोन हमले जारी रहे तो स्थिति और गंभीर अंतरराष्ट्रीय संकट में बदल सकती है.
असर क्या हुआ?
एयरपोर्ट बंद होने से यात्रियों की उड़ानें प्रभावित हुईं और स्थानीय स्तर पर दहशत का माहौल बन गया. पोलैंड ने पहली बार सार्वजनिक रूप से रूसी ड्रोन को मार गिराने की बात स्वीकार की. पोलैंड का यह कदम सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा नहीं है, बल्कि यह संदेश भी है कि अगर रूस सीमा पार गतिविधियों को बढ़ाता है तो NATO भी सक्रिय भूमिका निभा सकता है. इस घटना ने युद्ध को और खतरनाक मोड़ पर ला खड़ा किया है.
One thought on “रूसी ड्रोन घुसपैठ से हिला पोलैंड, F-16 जेट्स अलर्ट पर, चार एयरपोर्ट बंद”