America और Pakistan के बीच हुआ 500 मिलियन डॉलर का खनिज निवेश समझौता

America और Pakistan के बीच आर्थिक सहयोग की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. अमेरिकी कंपनी यूएस स्ट्रैटेजिक मेटल्स (USSM) ने पाकिस्तान के फ्रंटियर वर्क्स ऑर्गनाइजेशन (FWO) के साथ 500 मिलियन डॉलर (लगभग ₹4,175 करोड़) के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
यह समझौता ज्ञापन (MoU) इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री आवास पर हुआ, जहां अमेरिकी दूतावास के कार्यवाहक उप-प्रमुख ज़ैक हार्केनराइडर और USSM प्रतिनिधिमंडल मौजूद था. इस अवसर पर अमेरिकी चार्ज डी’अफेयर्स नताली बेकर ने कहा कि यह समझौता अमेरिका-पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगा और दोनों देशों को लाभ पहुंचाएगा.
क्यों अहम है यह समझौता?
USSM, जो अमेरिका के मिसौरी राज्य में स्थित है, महत्वपूर्ण खनिजों (Critical Minerals) के उत्पादन और पुनर्चक्रण में विशेषज्ञता रखती है. इन खनिजों को अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने ऊर्जा उत्पादन, उन्नत विनिर्माण और अत्याधुनिक तकनीकों के लिए बेहद आवश्यक बताया है.
नताली बेकर ने कहा कि अमेरिकी सुरक्षा और आर्थिक समृद्धि के लिए इन खनिज संसाधनों का महत्व बहुत बड़ा है. इसी कारण अमेरिकी प्रशासन ने ऐसे समझौतों को शीर्ष प्राथमिकताओं में रखा है.
पाकिस्तान के लिए क्या मायने हैं?
यह निवेश पाकिस्तान के खनन और खनिज क्षेत्र में नई संभावनाओं को खोलेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, इस साझेदारी से पाकिस्तान की खनिज उत्पादन क्षमता, तकनीकी सहयोग और निर्यात संभावनाओं में इज़ाफ़ा होगा. वहीं, अमेरिका को अपने औद्योगिक और ऊर्जा संबंधी प्रोजेक्ट्स के लिए आवश्यक संसाधन सुरक्षित मिलेंगे.
यह सौदा न केवल आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि भू-रणनीतिक दृष्टि से भी अहम है. एक ओर पाकिस्तान को विदेशी निवेश और तकनीकी सहयोग मिलेगा, तो दूसरी ओर अमेरिका अपने लिए महत्वपूर्ण खनिजों की सप्लाई चेन मजबूत कर सकेगा.
One thought on “America और Pakistan के बीच हुआ 500 मिलियन डॉलर का खनिज निवेश समझौता”