भारत ने पेश किया अपना पहला ‘Made-in-India’ चिप- “Vikram”

भारत का पहला स्वदेशी माइक्रोचिप “Vikram” लॉन्च – सेमीकंडक्टर आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम

भारत ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए अपना पहला पूरी तरह स्वदेशी माइक्रोचिप “Vikram” लॉन्च किया है. इसे आज Semicon India 2025 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सौंपा.

क्या है Vikram चिप?

Vikram भारत का पहला 32-बिट स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर है. इसे ISRO के सेमीकंडक्टर लैबोरेटरी (SCL) में विकसित किया गया है. इस चिप को खासतौर पर अंतरिक्ष मिशनों की कठिन परिस्थितियों में भी स्थिर प्रदर्शन देने के लिए तैयार किया गया है. इसकी क्षमता PSLV-C60 मिशन के दौरान सफल परीक्षण से साबित हुई है.

क्यों है खास?

अब तक भारत को चिप के लिए बड़े पैमाने पर आयात पर निर्भर रहना पड़ता था. Vikram के साथ भारत ने सेमीकंडक्टर आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है. इसका इस्तेमाल रक्षा, अंतरिक्ष, ऑटोमोबाइल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे अहम क्षेत्रों में किया जा सकेगा. यह उपलब्धि भारत को वैश्विक चिप मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क में मज़बूत पहचान दिलाने में मदद करेगी.

सेमीकंडक्टर मिशन की सफलता

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि – “Designed & Made in India, Trusted by the World”

पिछले साढ़े तीन साल में भारत सरकार ने Semiconductor Mission के तहत कई फैब यूनिट्स, पैकेजिंग और डिज़ाइन प्रोग्राम शुरू किए. अब उनका पहला ठोस नतीजा Vikram चिप के रूप में सामने आया है.

आगे का रास्ता

Semicon India 2025 सम्मेलन में सरकार ने कई नई परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनमें हाई-वॉल्यूम फ़ैब, पैकेजिंग यूनिट्स और डिज़ाइन-लिंक्ड स्टार्टअप्स शामिल हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले वर्षों में भारत सिर्फ चिप उपभोक्ता नहीं, बल्कि एक वैश्विक चिप सप्लायर के रूप में उभरेगा.

One thought on “भारत ने पेश किया अपना पहला ‘Made-in-India’ चिप- “Vikram”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *