L&T और BEL मिलकर बनाएंगे 5th Gen Fighter Jet

भारत का एयरोस्पेस मिशन तेज़: L&T और BEL मिलकर बनाएंगे 5th Gen Fighter Jet

नई दिल्ली, 24 सितंबर 2025 — भारत की रक्षा शक्ति को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है. देश की अग्रणी इंजीनियरिंग कंपनी Larsen & Toubro (L&T) और सरकारी रक्षा उपक्रम Bharat Electronics Limited (BEL) ने हाथ मिलाकर भारत के Advanced Medium Combat Aircraft (AMCA) कार्यक्रम को मजबूत बनाने का ऐलान किया है.

क्या है यह साझेदारी?

  • L&T और BEL आने वाले हफ्तों में ADA (Aeronautical Development Agency) द्वारा जारी Expression of Interest (EOI) नोटिस के तहत अपना जवाब प्रस्तुत करेंगे.
  • इस साझेदारी का लक्ष्य है कि भारत का महत्वाकांक्षी 5वीं पीढ़ी का स्टील्थ लड़ाकू विमान अपने विकास के अगले चरण तक तेजी से पहुँचे.
  • L&T अपनी ताकत लाएगा रक्षा व एयरोस्पेस प्लेटफॉर्म, संरचनात्मक डिजाइन और प्रणाली एकीकरण में, जबकि BEL अपनी महारत जोड़ेगा रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स, सेंसर और अवियोनिक्स में.

भारत के लिए क्यों खास है AMCA?

  • AMCA को भारत का पहला स्वदेशी 5th Generation Stealth Fighter Jet माना जा रहा है.
  • यह विमान दुश्मन की राडार पकड़ से बचने, लंबी दूरी तक मारक क्षमता रखने और मल्टीरोल मिशनों को अंजाम देने में सक्षम होगा.
  • AMCA का विकास भारत के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन का प्रतीक है, जिससे विदेशी हथियारों पर निर्भरता कम होगी.

L&T–BEL साझेदारी का रणनीतिक महत्व

यह साझेदारी सिर्फ एक कॉर्पोरेट डील नहीं, बल्कि भारत की रक्षा क्षमताओं को भविष्य की लड़ाईयों के लिए तैयार करने का प्रयास है. L&T और BEL की संयुक्त ताकत से AMCA कार्यक्रम को समय पर पूरा करने और भारतीय वायुसेना को आधुनिकतम लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने की उम्मीद बढ़ गई है.

आगे की राह

हालांकि AMCA अभी विकास चरण में है, लेकिन L&T और BEL की यह साझेदारी एक मील का पत्थर साबित हो सकती है. चुनौतियाँ चाहे तकनीकी हों या उत्पादन से जुड़ी, लेकिन भारत अब स्पष्ट संदेश दे रहा है— पाँचवीं पीढ़ी की हवाई ताकत भी ‘Made in India’ होगी.

One thought on “L&T और BEL मिलकर बनाएंगे 5th Gen Fighter Jet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *