JAPAN में सियासी संकट: पीएम Shigeru Ishiba ने दिया इस्तीफ़ा, अब किसके हाथ जाएगी सत्ता?

JAPAN में अचानक राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. प्रधानमंत्री Shigeru Ishiba ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने का ऐलान कर दिया है. उनके इस्तीफ़े के साथ ही सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) और देश की राजनीति में अस्थिरता बढ़ गई है.
Shigeru Ishiba की इस्तीफ़े की वजह
Shigeru Ishiba पिछले कुछ समय से सरकार पर बढ़ते दबाव, पार्टी के अंदरूनी असंतोष और आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे थे. जापान की अर्थव्यवस्था पर लगातार संकट के बादल मंडरा रहे हैं और महंगाई के साथ-साथ युवाओं में बेरोजगारी को लेकर गहरी नाराज़गी बढ़ रही थी. इसी के चलते इशिबा की लोकप्रियता में बड़ी गिरावट आई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी के भीतर भी उनकी नेतृत्व शैली पर सवाल उठ रहे थे. विपक्ष लगातार भ्रष्टाचार और प्रशासनिक ढिलाई के मुद्दों को लेकर हमलावर था.
आगे क्या?
इशिबा के इस्तीफ़े के बाद अब सवाल यह है कि जापान की सत्ता किसके हाथ में जाएगी. LDP जल्द ही पार्टी नेतृत्व का चुनाव कर सकती है, जिसके बाद नया प्रधानमंत्री तय होगा. इस बीच, विपक्ष भी समय से पहले चुनाव की मांग उठा सकता है.
Shigeru Ishiba के इस्तीफा का अंतरराष्ट्रीय असर

जापान एशिया-प्रशांत क्षेत्र का एक अहम खिलाड़ी है और अमेरिका का करीबी सहयोगी भी. ऐसे में इशिबा का इस्तीफ़ा न सिर्फ़ जापान की घरेलू राजनीति, बल्कि अंतरराष्ट्रीय रिश्तों पर भी असर डाल सकता है.
विशेषज्ञों का मानना है कि राजनीतिक अस्थिरता से जापान की विदेश नीति, खासकर चीन और उत्तर कोरिया को लेकर रणनीति पर असर पड़ सकता है.
कुल मिलाकर, शिगेरु इशिबा का इस्तीफ़ा जापान की राजनीति में एक नए दौर की शुरुआत का संकेत है. अब देखना होगा कि LDP नया चेहरा चुनकर देश को स्थिरता और भरोसा दिला पाती है या विपक्ष के लिए सत्ता का नया रास्ता खुलता है.
One thought on “JAPAN में सियासी संकट: पीएम Shigeru Ishiba ने दिया इस्तीफ़ा, अब किसके हाथ जाएगी सत्ता?”