भारतीय सेना ने आयोजित की वार्षिक विदेशी सेवा अताशे ब्रीफिंग, 53 देशों के प्रतिनिधि हुए शामिल

भारतीय सेना ने नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में ‘वार्षिक विदेशी सेवा अताशे ब्रीफिंग’ का सफल आयोजन किया. इस कार्यक्रम में 53 देशों के 67 रक्षा अताशों ने भाग लिया.

बैठक का मुख्य उद्देश्य वैश्विक शांति और सुरक्षा को प्रभावित करने वाले मौजूदा मुद्दों पर चर्चा करना और उन पर भारत का दृष्टिकोण साझा करना रहा. इस दौरान विदेशी अताशों को भारत की आत्मनिर्भरता (Atmanirbharta) पहल और स्वदेशी रक्षा उत्पादन क्षमता के बारे में जानकारी दी गई.

भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने विदेशी सेवा अताशों से गहन वार्ता की. उन्होंने भारत की सुरक्षा रणनीति, क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के दृष्टिकोण और भारतीय सेना की रणनीतिक प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला.

यह संवाद न केवल भारत की रक्षा क्षमताओं को समझने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में आपसी सहयोग और समझ को भी प्रोत्साहित करता है.
One thought on “भारतीय सेना ने आयोजित की वार्षिक विदेशी सेवा अताशे ब्रीफिंग, 53 देशों के प्रतिनिधि हुए शामिल”