भारतीय सेना ने ₹30,000 करोड़ में ‘अनंत शस्त्र’ एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने का टेंडर जारी किया

भारतीय सेना ने अपनी वायु सुरक्षा क्षमताओं को और मज़बूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सेना ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को लगभग ₹30,000 करोड़ का टेंडर जारी किया है. इसके तहत रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित ‘अनंत शस्त्र’ (Anant Shastra) एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति की जाएगी.
यह मिसाइल प्रणाली पहले QRSAM (Quick Reaction Surface to Air Missile) के नाम से जानी जाती थी. इसे खासतौर पर दुश्मन के लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और ड्रोन को सीमित दूरी (लगभग 30 किमी) पर मार गिराने के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह पूरी तरह मोबाइल और तेज़ प्रतिक्रिया करने वाली प्रणाली है, जिसे सीमा क्षेत्रों में तेजी से तैनात किया जा सकता है.
अनंत शस्त्र की खासियतें
- लगभग 30 किमी की रेंज
- ट्रक-आधारित लॉन्चर और आधुनिक राडार सिस्टम
- दो-तरफ़ा डेटा लिंक और सक्रिय राडार सीकर
- चलते-फिरते ऑपरेशन और सीमाई इलाकों में त्वरित तैनाती
क्यों है यह सौदा अहम?
आत्मनिर्भरता की ओर कदम – स्वदेशी तकनीक और स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.
वायु सुरक्षा नेटवर्क मजबूत होगा – यह प्रणाली MRSAM, Akash और S-400 जैसी प्रणालियों के साथ मिलकर काम करेगी.
ड्रोन और हवाई खतरों से रक्षा – पाकिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों की ओर से बढ़ते ड्रोन खतरों से निपटने में मदद मिलेगी.
बड़ा औद्योगिक ऑर्डर – BEL और DRDO की उत्पादन क्षमता और शोध विकास को बढ़ावा मिलेगा.
आगे की राह
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह डील भारत की सीमाई सुरक्षा को नए स्तर पर ले जाएगी. हालांकि, समय पर डिलीवरी, परीक्षणों की सफलता और चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों में तैनाती इसकी असली परीक्षा होगी.
यह सौदा भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता (Atmanirbhar Bharat) और ‘मेक इन इंडिया’ पहल की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है.
2 thoughts on “भारतीय सेना ने ₹30,000 करोड़ में ‘अनंत शस्त्र’ एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने का टेंडर जारी किया”