भारत ने Rome में चौथे तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लिया, 2027 की मेजबानी पर नजर

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने 11-12 सितंबर 2025 को Italy की राजधानी रोम में आयोजित चौथे तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन (CGGS) में हिस्सा लिया. इस मंच पर भारत ने साफ शब्दों में वैश्विक समुद्री शासन, सुरक्षित समुद्री मार्गों और स्वच्छ महासागरों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
दो सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महानिदेशक परमेश शिवमणि ने किया. इस दौरान भारतीय तटरक्षक बल ने “Guardians Against the Blaze: ICG Tactical Response to Fire Emergencies” विषय पर अपना अनुभव साझा किया, जिसमें समुद्री आपात स्थितियों में भारत की तकनीकी विशेषज्ञता और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को प्रदर्शित किया गया.
भारत ने इस मौके पर घोषणा की कि वह 2027 में होने वाले पाँचवें CGGS की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा.
सम्मेलन की झलक

इस सम्मेलन में 115 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसकी सह-अध्यक्षता इटली और जापान ने की. इस सम्मेलन का मुख्य एजेंडा समुद्री सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, प्राकृतिक आपदाओं और समुद्री दुर्घटनाओं में बेहतर सहयोग का है.
उन्नत तकनीकों, क्षमता निर्माण और मानव संसाधन विकास के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय समुद्री अपराधों से निपटने और सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया.
2017 में जापान तटरक्षक बल और निप्पॉन फ़ाउंडेशन के सहयोग से हुई थी इसकी शुरुआत
तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन की शुरुआत 2017 में जापान तटरक्षक बल और निप्पॉन फ़ाउंडेशन के सहयोग से हुई थी. तब से यह मंच देशों के बीच संवाद, विश्वास निर्माण और वैश्विक समुद्री साझेदारी का अहम साधन बन चुका है.
इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने भी वर्चुअल माध्यम से भाग लिया
इस चौथे संस्करण में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने भी वर्चुअल माध्यम से भाग लिया और समुद्री प्रदूषण से निपटने, खोज एवं बचाव कार्य तथा समुद्री कानून प्रवर्तन में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की अनिवार्यता पर ज़ोर दिया.
भारत की सक्रिय भागीदारी और 2027 की मेजबानी की दावेदारी इस बात का संकेत है कि वह आने वाले वर्षों में वैश्विक समुद्री सुरक्षा और शासन में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने को तैयार है.
One thought on “भारत ने Rome में चौथे तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लिया, 2027 की मेजबानी पर नजर”